12 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

CG Monsoon: 48 घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश, भरभराकर ढह गया पुलिया, कई लोग अंदरूनी इलाके में फंसे

CG Monsoon: बारिश में बीजापुर जिले के अंदरुनी गांव में मुसीबत लेकर आई है। दरअसल मूसलाधार बारिश के चलते कोतापाल और बोरजे को जोड़ने वाली एक पुलिया ढह गई।

CG Monsoon

CG Monsoon: संभाग में मानूसन की पहली बौछार पड़ते ही पहाड़ी इलाकों के नदी- नाले ऊफान पर आ जाते हैं। ऐसा ही कुछ गुरुवार व शुक्रवार को दो दिनों तक हुई भारी बारिश में हुआ। इस बारिश में बीजापुर जिले के अंदरुनी गांव में मुसीबत लेकर आई है। दरअसल मूसलाधार बारिश के चलते कोतापाल और बोरजे को जोड़ने वाली एक पुलिया ढह गई।

यह पुलिया काफी पुराना होने की वजह से पहले ही जर्जर हो चुकी थी। इस बारिश की मार वह नहीं झेल पाया। बारिश की वजह से इसके आसपास की मिट्टी बह गई। इससे पुलिया (CG Monsoon) देर रात को भरभराकर गिर गया। इस पुलिया का उपयोग आसपास के कई गांव के लोग करते हैँ।

यह भी पढ़ें: Monsoon 2024: झमाझम बारिश के साथ मानसून की एंट्री, आज से 2 जुलाई तक होगी भारी बारिश…Yellow Alert जारी

वे रोजाना इस पुलिया से आना जाना करते हैं। बोरजे से कोतापाल के लोगों को अब बीजापुर आने लंबी दूरी तय करनी होगी। इधर बारिश की वजह से जिला मुख्यालय के कई वार्डों में घरों में पानी घुस आया है। बारिश की वजह से ज़लिा अस्पताल की चारदीवारी भी धराशायी हो गई है।

अधिकारी व जनप्रतिनिधि पहुंचे जायजा लेने

बोरजे पंचायत में पुल के बह जाने के बाद जिला पंचायत सीईओ हेमंत नंदनवार, जनपद पंचायत सीईओ गीत कुमार सिन्हा व जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे और पंचायत के (CG Monsoon) टेक्निकल टीम के साथ स्थल का जायजा लिया। सीईओ नें स्थिति तत्काल बहाल कर राहत दिलाने के निर्देश दिए हैं।