CG Naxal Attack: बीजापुर IED ब्लास्ट पर बस्तर के IG पी सुंदरराज ने कहा, “पिछले 3 दिनों से नारायणपुर जिले, दंतेवाड़ा और बीजापुर क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान चल रहा था। (CG naxal Attack) इस अभियान के दौरान हमने 5 नक्सलियों के शव बरामद किए थे और एक जवान शहीद हो गया था। जब टीम वापस लौट रही थी, तो बीजापुर के अंबेली इलाके में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया। हमले में दंतेवाड़ा DRG के 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए।