1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ में महिला ने 5 किलो के बच्चे को दिया जन्म, देखकर डॉक्टर, स्टॉफ हुए हैरान

CG News: सामान्य तौर पर नवजात बच्चों का वजन 2.5 से 3.5 किलोग्राम के बीच होता है, लेकिन इस बच्चे का वजन उससे कहीं ज्यादा था।

less than 1 minute read
Google source verification
Bijapur news

CG News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर के मातृ अस्पताल में एक महिला ने 5 किलो 100 ग्राम वजनी बच्चे को जन्म दिया है, जो जन्म के साथ ही अपनी असामान्य वजन के कारण चर्चा का विषय बना है। सामान्य तौर पर नवजात बच्चों का वजन 2.5 से 3.5 किलोग्राम के बीच होता है, लेकिन इस बच्चे का वजन उससे कहीं ज्यादा था।

CG News: मां और बच्चा दोनों स्वास्थ

प्रसव के दौरान बच्चे का शोल्डर में फंसने की समस्या उत्पन्न हुई, जिससे जान का खतरा बना था। हालांकि, मातृशिशु अस्पताल की विशेषज्ञ टीम ने सही समय पर हस्तक्षेप करते हुए सफल प्रसव कराया। इसके अलावा, बच्चे की मां के गर्भाशय में 12 सेंटीमीटर की एक गांठ भी थी, जिसे डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन करके हटा दिया। बच्चे और उसकी मां की स्वास्थ्य स्थिति अब पूरी तरह से सामान्य है, और दोनों की देखभाल जारी है। यह मामला बीजापुर के अस्पतालों में एक दुर्लभ और खास घटना के रूप में याद किया जाएगा। डॉक्टरों की सूझबूझ से बच्चा और मां दोनों स्वस्थ हैं।

यह भी पढ़ें: CG News: अब सरसों की खेती से बस्तर में आएगी खुशहाली, वैज्ञानिक कर रहे रिसर्च

नवजात का वजन 2.5 से 3.5 किलोग्राम के बीच होता है..

मातृशिशु अस्पताल की प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. आकृति शुक्ला ने बताया कि आमतौर पर नवजात का वजन 2.5 से 3.5 किलोग्राम के बीच होता है, और यह उनके 14 साल के करियर में पहला ऐसा केस है। डॉक्टर के अनुसार, 30 प्रतिशत बच्चों का वजन 2.5 किलोग्राम से भी कम होता है, जबकि 90 प्रतिशत बच्चों का वजन 3.5 किलोग्राम से कम ही होता है।