
CG News: छत्तीसगढ़ के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकार की हत्या को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने सोमवार को उनके परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने इसे पत्रकारिता जगत के लिए एक बड़ी क्षति और अपनी व्यक्तिगत पीड़ा बताया।पत्रकारों को संबोधित करते दीपक बैज ने कहा कि एक साल में भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ को अपराध का गढ़ बना दिया है।
मुख्यमंत्री के बस्तर दौरे के दौरान ही जगदलपुर में एक डॉक्टर की पत्नी की हत्या और बीजापुर में पत्रकार की हत्या (journalist Mukesh chandrakar) जैसी घटनाएं बेहद दुखद हैं। इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए मैं मांग करता हूं कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि सरकार को पीड़ित परिवार को मुआवजा और सहयोग राशि देनी चाहिए। इस गंभीर घटना पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। कांग्रेस पार्टी की ओर से यह मांग की जाती है। इस दौरान बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी, लालू राठौर, शकील रिजवी, शंकर कुड़ियाम, तूलिका कर्मा, और प्रवीण डोंगरे सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।
उन्होंने कहा, हत्या के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकार का कांग्रेस से कोई संबंध नहीं है। (chhattisgarh news) वह कांग्रेस का प्राथमिक सदस्य नहीं है। मेरे साथ फोटो के बहाने भाजपा मुद्दों को भटकाने का प्रयास कर रही है, लेकिन कांग्रेस इसे सफल नहीं होने देगी। सुरेश चंद्राकार पहली बार मेरे निवास पर अपने शादी का निमंत्रण देने आया था, जहां फोटो लिया गया था।
CG News: दीपक बैज ने कहा सड़क निर्माण में गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री सड़क देखने भी गए थे। मैंने यह भी सुना है कि जिसके बाद संबंधित ठेकेदार उनसे मिलने भी गया था। सिर्फ मिलने गए या कुछ लेकर गए थे पीडब्ल्यूडी मंत्री को खुलासा करना होगा कार्रवाई क्यों नहीं हुई। उन्होंने कहा कि मैंने सुना है कि आरोपी ठेकेदार मुख्यमंत्री निवास सीएम से मिलने भी गए थे। क्या मुख्यमंत्री निवास के रजिस्टर और सीसीटीवी कैमरा का परीक्षण कराया जाएगा।
Published on:
07 Jan 2025 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबीजापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
