
CG News: गंगालूर एरिया कमेटी के डीवीसीएम दिनेश मोडियम के आत्मसमर्पण का स्वागत करते हुए पूर्व मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता महेश गागड़ा ने कहा है कि दिनेश के नक्सली नेता रहते वक्त जो हत्यायें हुई है जिससे कई परिवार उजड़ गये है इसे नही भुलाया जा सकता।
आत्मसमर्पण का हम स्वागत करते हैं परंतु जो सैकड़ों हत्या दिनेश के द्वारा किया गया है, उसका खुलासा होना चाहिए। भाजपा नेता महेश गागड़ा ने जारी बयान में पुलिस से मांग करते कहा कि हत्याएं जो हुई है वह किन परिस्थिति में हुई है जांच होनी चाहिए।
चूंकि बहुत से सफेदपोश अर्बन नक्सली इनके संपर्क में रहकर कई कृत्यों को अंजाम दिए हैं। इसलिए पुलिस से मांग है तमाम विषयों पर उचित पूछताछ करते हुए उन हत्याओं का खुलासा होना चाहिए।
CG News: भजपा नेता व पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने कहा कि विष्णुदेव की सरकार नक्सलियों को मुयधारा से जोड़ने के लिए नक्सली उन्मूलन अभियान चला रही है, ताकि नक्सली पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करे व लोकतंत्र के भागीदारी बने।
Published on:
05 Mar 2025 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबीजापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
