29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजापुर

CG News: शिकारियों के जाल में फंस कर हुआ घायल बाघ, वन विभाग ने किया रेस्क्यू, देखें VIDEO

Bijapur News: दक्षिण बस्तर में बीजापुर जिले के इंद्रावती टाइगर रिजर्व के बफर जोन में शिकारियों द्वारा लगाए गए फंदे में फंसकर एक बाघ बुरी तरह से घायल हो गया।

Google source verification

CG News: दक्षिण बस्तर में बीजापुर जिले के इंद्रावती टाइगर रिजर्व के बफर जोन में शिकारियों द्वारा लगाए गए फंदे में फंसकर एक बाघ बुरी तरह से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल 6 से 8 वर्षीय नर बाघ को वन विभाग की टीम द्वारा रेस्क्यू कर बेहतर इलाज के लिए रायपुर स्थित जंगल सफारी भेजा गया है।

जानकारी के मुताबिक बीजापुर बफर रेंज के कांदुलनार, मोरमेड़, और तोयनार गांवों के बीच घने जंगल में ग्रामीणों द्वारा एक घायल बाघ देखे जाने की सूचना पर वन विभाग सक्रिय हुई। वन विभाग की टीम ने बीजापुर से 25-30 किलोमीटर दूर घायल बाघ को ट्रैंकुलाइज कर उनके पैर में फंसे तार का फंदा हटाया और प्राथमिक उपचार के बाद जम की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जंगल सफारी भेजा गया। यह घटना वन विभाग की वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत वन्य जीवों की सुरक्षा व्यवस्था का पोल खोल कर रख दिया है।

बाघ के पैरों पर जख्म गंभीर

बताया जा रहा है कि आईटीआर के बफर जोन में घायल अवस्था में मिले बाघ के पीछे का दोनों पैर बूरी तरह जख्मी हो गया है। घाव देखने से जख्म कई दिनों पुराना लग रहा है जिससे यही लग रहा है कि बाघ कई दिनों तक घायल अवस्था में शिकार की तलाश में घूमता रहा है। जख्म पुराना होने से घावों में सड़न हो रही थी।