CG News: बीजापुर पुलिस ने जानकारी दी कि गंगालूर थाना क्षेत्र में माओवाद विरोधी अभियान के दौरान एसटीएफ के आरक्षक संत कुमार कोमरे के दाहिने हाथ में मामूली चोट आई है, तथा बस्तर सेनानी आर महेश गटपल्ली के पैर में मामूली चोट आई है। प्राथमिक उपचार के बाद घायल जवानों को बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रायपुर भेजा गया है। क्षेत्र में सघन गश्त व सर्चिंग जारी है।