
Police-Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शुक्रवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में जवानों ने दो नक्सलियों को ढेर किया है।
इस घटना को लेकर बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि बेदरे इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ स्थल से मारे गए दोनों नक्सलियों के (Breaking News) शव के साथ हथियार भी बरामद हुए है। वहीं जवानों ने नक्सलियों का कैम्प भी ध्वस्त किया है। बता दें कि घटनास्थल से भारी मात्रा में विस्फोटक और नक्सल सामाग्री भी बरामद हुआ है। फिलहाल जवानों के द्वारा क्षेत्र में सर्चिंग अभियान जारी है।
इलाके में बढ़ी नक्सली गतिविधि
Bijapur Encounter: बता दें कि पिछले कुछ दिनों से इलाके में नक्सली गतिविधि तेज हो गई है। आए दिन यहां से जवानों व नक्सलियों में मुठभेड़ की खबर सामने आती है। इसके कुछ ही दिन पहले कांकेर के छोटाबेठिया में नक्सलियों से मुठभेड़ हुई थी।
मुठभेड़ में बस्तर फाइटर का एक जवान शहीद हो गया था। साथ ही 10 लाख रुपए का इनामी नक्सली नागेश भी ढेर हुआ था। इतना ही नहीं बीजापुर में ही पुलिस (Naxal Attack) ने 4 नक्सलियों को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किया था।
Published on:
16 Mar 2024 08:21 am

बड़ी खबरें
View Allबीजापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
