
नक्सलियों और जवानों के बीच हुई मुठभेड़, 1 नक्सली ढेर, बरामद किए सामान
CG Naxal Attack : बीजापुर जिले के जांगला थाना क्षेत्र के पोटेनार और केशामुंडी के जंगल मे शनिवार को तड़के पुलिस और नक्सलियों के मध्य हुई मुठभेड़ मे एक नक्सली ढेर हो गया। (cg naxal news) घटनास्थल पर बड़ी मात्रा मे नक्सली सामग्री बरामद हुई है।
CG Naxal Attack News : पुलिस के मुताबिक भैरमगढ़ एरिया कमेटी के 10 से 15 सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर शनिवार की सुबह डीआरजी, बस्तर फाइटर एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस 222 बटालियन के जवान रवाना हुए थे (cg naxal terror) जवान जब सुबह 7.00 से 7.30 के मध्य पोटेनर जंगल मे ज़ब फ़ोर्स पहुंची तों वहां मौजूद नक्सलियो ने फायरिंग शुरू कर दिया तों जवानो ने भी जवाबी मोर्चा सम्हाला। (naxal news) इस बीच आधे घंटे तक मुठभेड हुई।
नक्सली सामान भी बरामद
CG Naxal Attack News : फायरिंग रूकने जवानों ने आसपास के इलाके मे सर्चिंग की तों पहाडी के नजदीक 01 अज्ञात पुरूष नक्सली का शव बरामद हुआ। (cg naxal news) शव के पास से 01 नग पिस्टल एवं दो नग मैग्जीन भी बरामद किया इसके आलावा कार्डेक्स वायर, जिलेटीन स्टीक, फ्यूज वायर, पिट्ठू, नक्सली वर्दी, साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुई ।
Published on:
23 Jul 2023 05:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबीजापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
