Naxal Attack : सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़, करारा जवाब मिलने पर जान बचाकर भागे, सर्चिंग जारी
बीजापुरPublished: Jul 22, 2023 01:02:24 pm
Naxal Attack : जिले के जंगला थाना क्षेत्र के अंतर्गत पोटेनार के जंगल- पहाड़ में नक्सलियों और सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हो गई।


Naxal Attack : सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़, करारा जवाब मिलने पर जान बचाकर भागे, सर्चिंग जारी
Naxal Attack : बीजापुर. जिले के जंगला थाना क्षेत्र के अंतर्गत पोटेनार के जंगल- पहाड़ में नक्सलियों और सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हो गई। जानकारी ने अनुसार सुरक्षा बलों को ग्राम पोटेनार एवं केशामुंडी के जंगल-पहाड़ में 10-15 नक्सलियों के उपस्थित होने की सूचना मिली थी। नक्सालियों को खदेड़ने के लिए जंगला से सुरक्षा बलों का संयुक्त दल रवाना हुआ ।