
Bijapur Naxal Attack : बीजापुर के गुडेम में सुरक्षाबल ने एक नया कैप स्थापित किया है। इस कैंप के स्थापित होने के कुछ ही घंटे बाद गुरुवार को नक्सलियों ने फोर्स को निशाना बनाते हुए बैरल ग्रेनेड लांचर (बीजीएल) से ग्रनेड दागते हुए हमला कर दिया। (cg naxal attack) कैंप के भीतर से जवानों ने भी पोजीशन लेकर जवाबी फायरिंग की। कुछ देर की गोलीबारी के बाद नक्सली भाग खड़े हुए।
Naxal Attack In Bijapur : जवानों ने उनके जाने के बाद इलाके की सर्चिग की। सर्चिग में अलग अलग जगह पर छिपाए गए पांच पांच किलो के छह आईईडी बरामद किए गए। नक्सली इन दिनों फोर्स के नए कैंप का जमकर विरोध कर रहे है। (cg naxal attack) इससे पहले नए साल के पहले ही दिन सुकमा इलाके में खोले गए एक कैंप में भी नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया था। (naxal attack) इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए थे। साफ जाहिर है कि कोर इलाके में कैंप खोले जाने से नक्सली बौखला गए है।
Published on:
16 Feb 2024 09:42 am
बड़ी खबरें
View Allबीजापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
