8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Naxal Terror : नक्सलियों ने पूर्व सरपंच को मारपीट कर अधमरे हाल में छोड़ा, मासूम बेटी ने की थी रिहाई की मांग

CG Naxal Terror : बस्तर के बीजापुर और नारायणपुर जिलों में बीतीरात कई नक्सली वारदात हुई हैं जिसमे एक ग्रामीण की नक्सलियों ने हत्या कर दी हैं।

2 min read
Google source verification
Naxal Terror : नक्सलियों ने पूर्व सरपंच को मारपीट कर अधमरे हाल में छोड़ा, मासूम बेटी ने की थी रिहाई की मांग

Naxal Terror : नक्सलियों ने पूर्व सरपंच को मारपीट कर अधमरे हाल में छोड़ा, मासूम बेटी ने की थी रिहाई की मांग

CG Naxal Terror : बस्तर के बीजापुर और नारायणपुर जिलों में बीतीरात कई नक्सली वारदात हुई हैं जिसमे एक ग्रामीण की नक्सलियों ने हत्या कर दी हैं। वहीं एक पूर्व सरपंच का अपहरण भी हुआ हैं। अबूझमाड़ में हुई पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया हैं।

यह भी पढ़ें : Naxal Terror : 50 ग्रामीणों समेत पूर्व सरपंच को नक्सलियों ने बनाया बंधक, पुलिस कर रही पड़ताल

वहीं नारायणपुर जिले के अबुझमाड़ इलाके के ओरछा थाना से सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम सर्चिंग अभियान में अबुझमाड़ के जंगलों में रवाना हुई थी। इस सर्चिंग के दौरान अबुझमाड़ के भटबेड़ा जंगल मे सुरक्षा बलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई। (naxal terror) इस मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों को हावी होता देख नक्सली घटनास्थल से भाग खड़े हुए। घटनास्थल की सर्चिंग करने पर पुलिस ने 1 वर्दीधारी नक्सली के शव के साथ 315 एवं 12 बोर की दो रायफल बरामद किया है।

यह भी पढ़ें : CG Vyapam : महिला एवं बाल विकास में पदों पर सीधी भर्ती के लिए जारी हुए निर्देश, इस वेबसाइट पर करना होगा अप्लाई..

पूर्व सरपंच को मारपीट कर रिहा किया

Bijapur Naxal Attack : बीजापुर जिले के घोर नक्सल प्रभावित थाना फरसेगढ़ क्षेत्रान्तर्गत से अपहृत पूर्व सरपंच महेश गोटा की पिटाई कर नक्सलियों ने उसे देर रात रिहा कर दिया हैं। (naxal attack) बताया जाता हैं कि ग्राम सोमनपल्ली के नजदीक नक्सली उसे सोमवार की रात 11 बजे छोड़ गए थे। बाद में एम्बुलेंस से उसे बीजापुर स्थिति जिला अस्पताल लाया जा रहा हैं। उसकी हालात गंभीर बताई जाती हैं। रविवार को सरपंच समेत कुछ ग्रामीणों की दामाराम पहाड़ी के पास से नक्सलियों ने उसका अपहरण कर लिया था। देर शाम महेश गोटा को छोड़ सभी ग्रामीण वापस लौट आए थे।

यह भी पढ़ें : BSc और MSc परीक्षाओं के लिए जारी हुआ टाइम टेबल, इतने दिनों तक भरना होगा फॉर्म, यहां देखें डिटेल्स

संबंधित खबरें

नक्सल चंगुल से भागे ग्रामीण की हत्या

Bijapur Naxal Attack : बीजापुर के चिन्नागेलुर इलाके में नक्सलियो के चंगुल से भागे ग्रामीण की नक्सलियों के कथित जन अदालत में हत्या कर दी है। (naxal news) सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चिन्नागेलुर निवासी रामा पूनेम पिता लक्ष्मैया का अपहरण कर अपने साथ ले गए थे। तीन दिन पहले जब नक्सलियों का दस्ता छुटवाही के जंगल में पहुंचा तो किसी तरह चकमा देकर वह अपने गांव चिन्नागेल्लूर पहुंच गया। (cg naxal attack) सूत्रों ने बताया की रविवार को नक्सलियों ने चिन्नागेल्लूर से रामा को पकड़ा और उसकी हत्या कर दी। परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को नही दी है।