28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नक्सलियों ने युवक का अपहरण कर उतारा मौत के घाट, मौके पर छोड़ी पर्ची, क्षेत्र में फैली दहशत

Naxalite killed a man: आज से नए साल की शुरुआत हो चुकी है। नक्सलियों ने साल के पहले दिन ही इलाके में अपनी दहशत बरकरार रखने के लिए युवक की हत्या कर जघन्य घटना को अंजाम दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Chhattisgarh Naxalism

File Photo

Naxalite killed a man: आज से नए साल की शुरुआत हो चुकी है। नक्सलियों ने साल के पहले दिन ही इलाके में अपनी दहशत बरकरार रखने के लिए युवक की हत्या कर जघन्य घटना को अंजाम दिया है। मामला बीजापुर जिले का है।

जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने पहले तो युवक का अपहरण किया। अपहरण के बाद नक्सलियों ने युवक को मौत के घाट उतार दिया और शव फेंक दिया। केवल इतना ही नहीं नक्सलियों ने मौके पर एक पर्चा भी छोड़ा है।

यह भी पढ़ें: नाराज ग्रामीणों ने बीच सड़क पर पुलिस अधिकारी को दौड़ाया, जमकर हुई झूमाझटकी, देखें VIDEO...

बीच सड़क पर फेंका युवक का शव
आपको बता दें कि, शनिवार रात नक्सलियों ने तरेम के रहने वाले संजय ताती का अपहरण कर उसे मौत के घाट उतार दिया है। वहीं, इस जघन्य अपराध को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने पेगड़ापल्ली के बीच सड़क पर युवक का शव फेंक दिया।

मौके पर पर्चा भी छोड़ा
बताया जा रहा है कि शव के साथ नक्सलियों ने मौके पर पर्चा भी छोड़ा है। जगरगुंडा एरिया कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। मामला तरेम थाना क्षेत्र का है। एसपी अंजनेय वार्ष्णेय ने इस घटना की पुष्टि की है।

Story Loader