6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाल आतंक : देर रात घर में घुसे नक्सली, परिवार के सामने ही युवक की कर दी हत्या

CG Bijapur Naxal Teror : जिले के मिरतूर थाना क्षेत्र के ग्राम तिम्मेनार मे दो दिन पूर्व नक्सलियों ने मुखबिरी के संदेह मे एक आदिवासी युवक की हत्या कर दी।

less than 1 minute read
Google source verification
लाल आतंक : देर रात घर में घुसे नक्सली, परिवार के सामने ही युवक की कर दी हत्या

लाल आतंक : देर रात घर में घुसे नक्सली, परिवार के सामने ही युवक की कर दी हत्या

CG Bijapur Naxal Teror : जिले के मिरतूर थाना क्षेत्र के ग्राम तिम्मेनार मे दो दिन पूर्व नक्सलियों ने मुखबिरी के संदेह मे एक आदिवासी युवक की हत्या कर दी। घरवालों के सामने ही युवक की हत्या कर दी है। मृतक का नाम सुंदर ओयाम बताया जाता है। नक्सली दहशत के कारण अब तक परिजनों ने इस घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है।

यह भी पढ़े : गजब की ठगी : जमीन है ही नहीं, बनाए फर्जी दस्तावेज, फिर दो बैंकों ने दे दिया 71 लाख का लोन

CG Bijapur Naxal Teror : बीजापुर पुलिस ने घटना के संबंध मे बताया कि इस घटना कि जानकारी मिलने के बाद पुलिस पार्टी घटनास्थल के लिए रवाना की गई है। लौटने के बाद ही जानकारी मिल पाएगी। सूत्रों के मुताबिक 14 जुलाई को देररात कुछ नक्सली सुंदर ओयाम के घर पहुंचे और घर का दरवाजा खुलवाया और फिर सुंदर की जानकारी मांगी। कुछ नक्सली जबरन घर के अंदर प्रवेश कर गए।

यह भी पढ़े : बोल बम के लगे जयकारे, शिवालयों में आस्था का रेला, हरेली पर आज गेड़ी दौड़