
CG Naxal: दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र के गंगलूर और बासागुड़ा थानाक्षेत्र के सरहदी जंगलों में शनिवार शाम को सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली। नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी बीजापुर की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें करीब 17 लाख के इनामी 4 हार्डकोर नक्सली मारे गए, जिनमें दो महिला नक्सली शामिल हैं, इनमें हुंगा एसीएम, प्लाटून नंबर-10, इनाम 5 लाख।
लक्खे एसीएम, प्लाटून नंबर-30, इनाम 5 लाख। भीमे एसीएम, दक्षिण सब जोनल ब्यूरो, इनाम 5 लाख।निहाल उर्फ राहुल, पार्टी सदस्य संतोष, कम्युनिकेशन टीम हेड का गार्ड,इनाम 2 लाख हैं। बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि वर्ष 2025 में अब तक सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित नक्सल संगठन के खिलाफ सघन अभियान जारी रखा है।
जनवरी 2024 से जुलाई 2025 के बीच 425 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। वहीं बीजापुर एसपी जितेन्द्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ के बाद इलाके की तलाशी में भारी मात्रा में हथियार और नक्सली सामान बरामद किए गए हैं।
Published on:
28 Jul 2025 11:03 am
बड़ी खबरें
View Allबीजापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
