12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारी बारिश के कारण उफनाई नदी में बह गया युवक, तलाश जारी

Heavy Rain in Chhattisgarh: भारी बारिश के कारण नदियां अपने उफान पर है जिसके कारण नदी पार कर युवक तेज धारा में बह गया

2 min read
Google source verification
 heavy rain in chhattisgarh

भारी बारिश के कारण उफनाई नदी में बह गया युवक, तलाश जारी

बीजापुर. Heavy Rain in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे से भारी बारिश हो रही है। जिसके कारण नदियां अपने उफान पर हैं। बीजापुर जिले के भोपालपटनम ब्लॅाक के मद्देड़ की चिंतावागु नदी को एक युवक अपने भाई के साथ नदी पार करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान युवक तेज बहाव के कारण नदी में बह गया।

भारी बारिश के कारण कई गावं हुए जलमग्न, मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह कटा

जानकारी के अनुसार मुत्तापुर के रहने वाले दिलीप सोनला और बुच्चाराव सोनला खेत में काम करने मद्देड़ आए हुए थे। जब वो आए थे तब नदी में पानी का बहाव कम था, लेकिन लगतार हो रही बारिश के कारण खेत से काम कर वापस लौटने पर नदी का जल स्तर बढ़ गया था। नदी के तेज बहाव में बुच्चाराव बह गया जबकि उसके भाई दिलीप ने अपनी जैसे तैसे अपनी जान बचाई। युवक के बहने की सूचना पर गोताखरों की टीम बुलाई गई जो उसकी मौके पर उसकी तलाश कर रही है। खबर लिखे जाने तक अभी उसका पता नहीं चल सका है।

सुकमा पुलिस ने लौटाई गुजरात के एक परिवार की खुशियां, पढ़िए भावुक कर देने वाली सच्ची कहानी

अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में बुधवार सुबह से बादल छाए हुए हैं। वहीं, मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने आगामी 24 घंटों में राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी (Heavy Rain Alert) जारी की है। राज्य के कई हिस्सों में बीते एक सप्ताह से मानसून (Monsoon) की सक्रियता के चलते कहीं सामान्य तो कहीं भारी बारिश हुई है।

छत्तीसगढ़ में किन्नरों ने अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर कुछ यूं दी अपनी प्रतिक्रिया

बुधवार की सुबह से भी राज्य के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं, जिससे गर्मी का असर कम है। बीते 24 घंटों के दौरान मैनपाट और सूरजपुर में सबसे ज्यादा 40 मिलीमीटर हुई है, जबकि कटघोरा, कोटा, लखनपुर, जशपुरनगर, सीतापुर और कोरबा में 30 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं, मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में राज्य के 21 जिलों में भारी बारिश हो सकती है।