
पशुशाला में अचानक लगी भीषण आग से एक पशु की मौत, 2 गंभीर
बिजनौर। जनपद के स्योहारा थाना क्षेत्र में बीती रात अज्ञात परिस्थितियों में एक पशुशाला में अचानक आग लग गई। इस हादसे में एक पशु की मौत हो गई तो अन्य कई पशु बुरी तरह से झुलस गए। अभी ये पता नहीं चल सका है कि पशुशाला में आग लगी है या किसी ने रंजिश के चलते इस आग को लगाया है। इस आग से जहां पशु मालिक काफी दुखी है तो वहीं उसके सामने रोजी रोटी का संकट भी खड़ा हो गया है। पशु मालिक इन पशुओं से दूध निकालकर और उसे बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। पशु मालिक ने इस घटना की जानकारी तहसील एसडीएम और थाने को भी दी है।
बीती देर रात क्षेत्र के एक ग्राम में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक परिवार की पशुशाला में अचानक आग लग गई। आनन-फानन में आग बुझाई गयी। लेकिन जब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया तब तक एक भैंस की मौत व दो पशु गम्भीर रूप से इस आग में झुलस गए। सोमवार सुबह मौके पर पहुंची डॉक्टर व पुलिस की टीम ने मौके का मुआयना किया। जानकारी के मुताबिक ग्राम टांडा निवासी मनोज पुत्र बसन्त सिंह व चन्द्रपाल की संयुक्त रूप से गांव में ही एक पशुशाला है।
पीड़ित मनोज ने बताया कि बीती रात लगभग 10 बजे उक्त पशुशाला में अचानक आग लग गयी। ग्रामीणों की मदद से जब आग पर काबू पाया गया तब तक उसमें बंधी एक भैंस की जहां जलकर मौत हो गयी, तो अन्य दो पशु गम्भीर रूप से झुलस गए। सूचना पर सोमवार को सरकारी पशु डॉक्टर व थाना इंस्पेक्टर अमरपाल सिंह ने मौके पर पहुंच घटना का जायजा लिया। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
Updated on:
22 Oct 2018 06:14 pm
Published on:
22 Oct 2018 03:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
