8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पशुशाला में अचानक लगी भीषण आग से एक भैंस की मौत, 2 गंभीर, देखें वीडियो

ग्रामीणों की मदद से जब आग पर काबू पाया गया तब तक उसमें बंधी एक भैंस की जहां जलकर मौत हो गयी, तो अन्य दो पशु गम्भीर रूप से झुलस गए।

2 min read
Google source verification
cattle field

पशुशाला में अचानक लगी भीषण आग से एक पशु की मौत, 2 गंभीर

बिजनौर। जनपद के स्योहारा थाना क्षेत्र में बीती रात अज्ञात परिस्थितियों में एक पशुशाला में अचानक आग लग गई। इस हादसे में एक पशु की मौत हो गई तो अन्य कई पशु बुरी तरह से झुलस गए। अभी ये पता नहीं चल सका है कि पशुशाला में आग लगी है या किसी ने रंजिश के चलते इस आग को लगाया है। इस आग से जहां पशु मालिक काफी दुखी है तो वहीं उसके सामने रोजी रोटी का संकट भी खड़ा हो गया है। पशु मालिक इन पशुओं से दूध निकालकर और उसे बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। पशु मालिक ने इस घटना की जानकारी तहसील एसडीएम और थाने को भी दी है।

यह भी पढ़ें-युवक ने बछड़े के साथ किया कुकर्म, मौत के बाद गांव में तनाव, पुलिस ने किया केस दर्ज!

बीती देर रात क्षेत्र के एक ग्राम में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक परिवार की पशुशाला में अचानक आग लग गई। आनन-फानन में आग बुझाई गयी। लेकिन जब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया तब तक एक भैंस की मौत व दो पशु गम्भीर रूप से इस आग में झुलस गए। सोमवार सुबह मौके पर पहुंची डॉक्टर व पुलिस की टीम ने मौके का मुआयना किया। जानकारी के मुताबिक ग्राम टांडा निवासी मनोज पुत्र बसन्त सिंह व चन्द्रपाल की संयुक्त रूप से गांव में ही एक पशुशाला है।

यह भी पढ़ें-कार की टक्कर से मजदूर की मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम, चालक फरार

पीड़ित मनोज ने बताया कि बीती रात लगभग 10 बजे उक्त पशुशाला में अचानक आग लग गयी। ग्रामीणों की मदद से जब आग पर काबू पाया गया तब तक उसमें बंधी एक भैंस की जहां जलकर मौत हो गयी, तो अन्य दो पशु गम्भीर रूप से झुलस गए। सूचना पर सोमवार को सरकारी पशु डॉक्टर व थाना इंस्पेक्टर अमरपाल सिंह ने मौके पर पहुंच घटना का जायजा लिया। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

बिजनोर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग