
बिजनौर। जिले में संचालित आधा दर्जन राजकीय (ITI) आईटीआई कॉलेजों में पढऩे वाले (Student’s) स्टूडेंट्स की राज्य स्तरीय सेमेस्टर परीक्षाएं (Exam) चल रही है। इन सभी का सेंटर (DAV) डीएवी इंटर कॉलेज में रखा गया। जहां पर सभी छात्र-छात्राओं को एग्जाम कराया जा रहा था। इसी में मंगलवार को एक स्टूडेंट विकास कुमार का पहली पाली में (EXAM) एग्जाम हुआ। जिसकी निगरानी के लिए ग्यारह टीचर, अधिकारी और दो पुलिसकर्मी मौजूद रहे। इसकी वजह स्टूडेंट विकास का इस कोर्स और एग्जाम में अकेले पंजीकृत होना था।
दरअसल राजकीय आइटीआइ (ITI) बिजनौर, नगीना, अफजलगढ़, धामपुर, नजीबाबाद में एससीवीटी व्यवसायों में प्रशिक्षण प्राप्त परीक्षार्थियों की डीएवी इंटर कॉलेज बिजनौर में परीक्षा चल रही है। इसमें डा. मनोज कुमार की देखरेख में मंगलवार को भी परीक्षा जारी रही। जिसमें प्रथम पाली में प्रथम सेमेस्टर में थ्योरी विषय की परीक्षा में (Fitter) फिटर व्यवसाय का एक परीक्षार्थी विकास कुमार पंजीकृत था। वह इस कोर्स में अकेला छात्र था। जिसकी परीक्षा कराने के लिए 2 कक्ष निरीक्षक, 4 आइटीआइ के कर्मचारी, 2 पुलिसकर्मी और दो प्रधानाचार्य परीक्षा केंद्र पर तैनात रहे। छात्र की निगरानी में इतने टीचर और अधिकारियों को लगा देख अन्य स्टूडेंट्स भी हैरान रह गये। वही डॉ मनोज कुमार ने बताया कि किसी भी परीक्षा के दौरान ग्यारह टीचर व अधिकारी समेत दो पुलिसकर्मी तैनात रहते है। ऐसे में चाहे फिर एक स्टूडेंट हो या फिर उनकी संख्या ज्यादा हो। निगरानी रखने के लिए टीम पूरी होती है।
शाम की पाली में इतने स्टूडेंट्स ने दिया एग्जाम
वही शाम की पाली में 174 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें से 173 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। इसके साथ ही वरिष्ठ सहायक राकेश शर्मा ने बताया कि आइटीआइ (ITI) की दिनांक 20 और 21 नवंबर 2019 को होने वाली ऑनलाइन परीक्षा (Online Exam) स्थगित कर दी गई है। अभी इसकी अगली तारीख घोषित नहीं की गई है।
Published on:
20 Nov 2019 02:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
