6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस की नाक में इनामी बदमाशों ने कर रखा था दम, हुई मुठभेड़ तो कर दिया ये हाल, देखें वीडियो

पुलिस ने लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे शुभम पर 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था।

2 min read
Google source verification
injured criminal

पुलिस की नाक में इनामी बदमाशों ने कर रखा था दम, हुई मुठभेड़ तो कर दिया ये हाल

बिजनौर। थाना चांदपुर क्षेत्र के जलीलपुर में बदमाशों और पुलिस मुठभेड़ में 2 इनामी बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ये दोनों बदमाश जनपद में अब तक कई लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। इस मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। जबकि इस गोलीबारी में एसओजी टीम के भी एक सिपाही के पैर में गोली लगने से घायल हो गया है। इन दोनों बदमाशों पर अलग-अलग इनाम घोषित था। इन दोनों बदमाशों ने काफी दिनों से पुलिस की नाक में दम कर रखा था।

यह भी पढ़ें-छात्रों ने की सब्जी में नमक कम होने की शिकायत तो होटल संचालक ने कर दिया ये हाल

दरअसल बिजनौर थाना कोतवाली शहर के जाटान और रामबाग मोहल्ले के रहने वाले बदमाश शुभम और मोहित को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया है। पुलिस ने लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे शुभम पर 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। जबकि इसके साथी मोहित पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। काफी समय से पुलिस और एसओजी की टीम इन बदमाशों को पकड़ने की कोशिश में लगी हुई थी। लेकिन दोनों टीमों को सफलता नहीं मिल रही थी।

यह भी पढ़ें-कार की टक्कर से मजदूर की मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम, चालक फरार

यह भी पढ़ें-अमृतसर ट्रेन हादसे में मृतकों को स्कूली बच्चों ने इस शहर में दी श्रद्धांजलि

सीओ सिटी राजकुमार ने बताया कि थाने की पुलिस और एसओजी टीम को शनिवार को सूचना मिली थी कि ये दोनों बदमाश जलीलपुर क्षेत्र में हैं। टीम ने मौके पर पहुंचकर जब घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायर कर दिया। पुलिस ने भी अपना बचाव करते हुए इन दोनों बदमाशों पर फायरिंग कर दी। इस दौरान घायल होने के बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इस मुठभेड़ में बदमाशों के साथ-साथ एसओजी सिपाही अरविंद के पैर में भी गोली लगी है। सभी घायलों को जिला अस्पताल बिजनौर रेफर कर दिया गया।