6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चारपाई पर पड़ा मिला रिटायर्ड पालिका कर्मी का सड़ा हुआ शव, बदबू आने पर चला पता

बताया गया है कि उनका बेटा सहारनुपर में शिक्षक है और बेटी की शादी हो चुकी है। वह दिल्ली अपनी ससुराल में रह रही है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Rahul Chauhan

Oct 20, 2018

public on spot

चारपाई पर पड़ा मिला रिटायर्ड पालिका कर्मी का सड़ा हुआ शव, बदबू आने पर चला पता

बागपत। नगर के पुराने कस्बे में नगर पालिका के एक रिटायर्ड कर्मचारी का शव शुक्रवार को उसके घर में चारपाई पर पड़ा मिला है। वह पिछले तीन दिन से घर नहीं आया था। पड़ोसियों के अनुसार वह घर पर अकेला था और उसकी पत्नी अपनी बेटी के पास दिल्ली गई हुई थी और उसका बेटा सहारनपुर में शिक्षक के पद पर तैनात है। वृद्ध की मौत की खबर मिलने के बाद उसके परिजन भी घर पर पहुंच गए।

यह भी पढ़ें-दलित अधेड़ की धारदार हथियार से काटकर निर्मम हत्या, पुलिस जांच में जुटी

परिजन उसकी सामान्य मौत बता रहे हैं। दरअसल राकेश शर्मा पुत्र चंद्रकिशोर शर्मा नगर पालिका में सुपरवाइजर के पद से रिटायर्ड हुए थे। वर्तमान में वह पुराना कस्बा में अपने घर पर पत्नी के साथ रह रहे थे। बताया गया है कि उनका बेटा सहारनुपर में शिक्षक है और बेटी की शादी हो चुकी है। वह दिल्ली अपनी ससुराल में रह रही है। बेटी की सास आजकल बीमार चल रही है। इसलिए उनकी पत्नी सत्यवीरी बेटी की सास को देखने दिल्ली गई हुई थी। पड़ोसियों के अनुसार वह तीन दिन से राकेश शर्मा घर नहीं आए थे। इस पर किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया क्योंकि अक्सर वह अपनी रिश्तेदारी में चले जाते थे।

यह भी पढ़ें-इस कुख्यात बदमाश के इशारे पर की गई थी राकेश की हत्या, अब पुलिस ने किया खुलासा, 2 गिरफ्तार

शुक्रवार को सुबह उनके घेर से बदबू आती देख पड़ोसियों को कुछ शक हुआ और जब उन्होंने दरवाजा खोल कर अंदर जाकर देखा तो राकेश का शव रजाई के अंदर चारपाई पर पड़ा था। माना जा रहा है कि खाना खाने के बाद तीन दिन पूर्व वह घेर में जाकर सो गए होंगे और सोते हुए ही उनके प्राण पखेरू उड़ गए। घटना की सूचना उनके पुत्र व पुत्री को दी गई। सूचना मिलने के बाद वह भी घर पहुंच गए। परिजनों ने उनकी मौत को स्वभाविक बताया है।