
corona
बिजनौर। अनलॉक वन में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित हाेने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। जनपद बिजनौर में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बीती रात कुल 21 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। इन कोरोना के मरीजों को हल्दौर व मुरादाबाद स्थित काेविड अस्पताल भेजा गया है।
स्वास्थ्य विभाग इन सभी लोगों के क्षेत्रों के ढाई सौ मीटर के दायरे को सील कर उन्हें सैनिटाइज करा रहा है। अनलॉक वन में छूट मिलने के बाद से लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। बाजारों व अन्य जगहों पर बढ़ती संख्या को देखते हुए रेंडम चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है।
बाजार व अन्य जगह पर जाने वाले लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे। लापरवाही इतनी है कि लाेग मास्क तक का उपयोग भी कम कर रहे हैं। यही कारण है कि जनपद के अलग-अलग जगह में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
सीएमओ विजय कुमार यादव ने बताया कि जिले में कुल मरीजों की संख्या 279 हो गई है। अब तक 6 लोगों की मौत कोरोना इलाज के दौरान हो चुकी है जबकि 209 संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं। जिले में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 64 है।
Updated on:
29 Jun 2020 08:03 am
Published on:
29 Jun 2020 08:01 am
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
