23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तालाब में पानी पीने पहुंची 7 नीलगाय डूबीं, इसके बाद दिखा खौफनाक मंजर

Highlights: -जंगली जानवर पानी की तलाश में जगह-जगह भटक रहे हैं -तलाश में निकली 7 नीलगाय बिजनौर से सटे गांव सलमाबाद में पानी पीने के लिए एक तालाब में जा पहुंची -पानी पीने के दौरान 7 नीलगाय पानी में डूब गईं

2 min read
Google source verification
k.jpg

बिजनौर। मई के महीने में जहां गर्मी बढ़ रही हैं तो वहीं पानी की तलाश में पहुंची 7 नीलगाय तालाब में डूब गईं। हालांकि समय रहते सूचना मिलने पर गांव में पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सभी को तालाब से सुरक्षित निकाल लिया। लोगों का कहना है कि जंगलों में पानी ना होने के कारण जंगली जानवर शहर और गांव में पानी की तलाश में भटकते हुए आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : रात के अंधेरे में बाइक सवारों को किया रुकने का इशारा तो पुलिस पर कर दी फायरिंग

दरअसल, बिजनौर के थाना कोतवाली शहर के आसपास के जंगलों में पानी ना होने के कारण जंगली जानवर पानी की तलाश में जगह-जगह भटक रहे हैं। ऐसे में पानी की तलाश में निकली 7 नीलगाय बिजनौर से सटे गांव सलमाबाद में पानी पीने के लिए एक तालाब में जा पहुंची। जहां पर पानी पीने के दौरान 7 नीलगाय पानी में डूब गईं। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने इन सभी नील गायों को ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू करके तालाब से निकाला है।

यह भी पढ़ें: सहारनपुर से 1330 श्रमिकों को लेकर बिहार के लिए रवाना हुई श्रमिक स्पेशल ट्रेन

इस घटना को लेकर वन विभाग के मदन पाल वन रेंजर ने बताया कि गांव वालों ने सूचना दी थी की तलाब में नीलगाय डूब गई हैं। जब हम यहां मौके पर पहुंचे तो 7 में से 4 नीलगाय पानी से निकलकर बाहर चली गई थी। जबकि 3 नीलगाय फंसी हुई थीं। इन तीन नील गायों को ग्रामीणों की मदद से रस्सी के माध्यम से रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया है। उधर वन अधिकारी ने बताया कि हो सकता है कि पानी के अभाव में यह यहां आई हों। क्योंकि इस समय किसानों के कुए ना चलने के कारण जंगलों में पानी की कमी है।