
Bijnor: 80 किलो का 15 फीट लंबा अजगर मिला..
80 kg 15 feet long python found in Bijnor: बिजनौर के नवादा इलाके में शनिवार को वन विभाग की टीम ने करीब 15 फीट लंबे और 80 किलो वजनी अजगर को नहर से रेस्क्यू किया। इस अभियान में टीम को करीब तीन घंटे का समय लगा। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद वन विभाग की टीम लगातार उसकी तलाश कर रही थी।
ग्रामीणों के अनुसार यह अजगर पिछले कुछ दिनों से नहर के पास दिखाई दे रहा था। लोगों का कहना है कि उसने एक बकरी को भी निगल लिया था। गर्मियों के कारण नहर में नहाने वाले स्थानीय लोग और बच्चे अब उसके कारण डरे हुए थे।
वन विभाग की टीम को अजगर पकड़ने में कठिनाई आ रही थी क्योंकि नहर में पानी का बहाव अधिक था। ऐसे में पहले पानी कम करवाया गया, फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। तीन घंटे की मशक्कत के बाद टीम को सफलता मिली और अजगर को पकड़ा गया।
वन क्षेत्राधिकारी महेश गौतम ने जानकारी दी कि रामपुर ठाकरा के संरक्षित जंगल में अजगर को सुरक्षित छोड़ दिया गया है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना के बाद टीम लगातार नजर बनाए हुए थी और आखिरकार सफलता मिली।
Published on:
07 Jun 2025 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
