
Amroha: इनवर्टर गोदाम में लगी भीषण आग..
Huge fire broke out in inverter warehouse in Amroha: अमरोहा जनपद के सदर तहसील क्षेत्र में शनिवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गया जब एक इनवर्टर गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, जिसने पलभर में पूरे गोदाम को चपेट में ले लिया।
घटना के समय इलाके में बकरा ईद की तैयारियां जोरों पर थीं। आग की लपटें और धुएं का गुब्बार आसमान में फैल गया, जिसे देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और गोदाम मालिक मौज्जम के साथ आग बुझाने की कोशिशों में जुट गए।
सूचना पर दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन गोदाम में रखे लाखों रुपये के इनवर्टर, बैटरी, फ्रिज और एसी पूरी तरह जलकर खाक हो गए।
स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। फिलहाल शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है और मामले की जांच जारी है।
Published on:
07 Jun 2025 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
