22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गंगा नहाने हरिद्वार जा रहा था परिवार, रास्ते में हुआ भयानक एक्सीडेंट, तीन की मौत तीन की हालत नाजुक

Bijnor: एक परिवार गंगा नहाने हरिद्वार जा रहा था। बीच रास्ते में अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

2 min read
Google source verification
A family going to Haridwar met with an accident in Bijnor

Road Accident In Bijnor: बिजनौर जिले के शहर कोतवाली इलाके में बुधवार देर रात एक अज्ञात ट्रक ने बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बोलेरो सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। एक्सीडेंट इतना भयानक था कि कार बुरी तरह से डैमेज हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बोलेरो सवार परिवार बदायूं से हरिद्वार गंगा स्नान करने जा रहा था।

हादसे में हुई तीन लोगों की दर्दनाक मौत
बुधवार देर रात बदायूं जिले का रहने वाला परिवार बोलेरो कार से गंगा स्नान करने के लिए हरिद्वार जा रहा था। जैसे ही वह शहर के चक्कर चौक पर पहुंचे तभी तेज रफ्तार आते अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बोलेरो कार के परखच्चे उड़ गए। जबकि तीन लोग धनपाल उम्र 55 साल, प्रेमपाल उम्र 54 साल और विजय बहादुर निवासी कलाकंद हजरतपुर बदायूं की दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी पढ़ें:कल रामपुर में होंगे लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद, जनता को करेंगे संबोधित, भाजपाई जुटे तैयारी में

श्रद्धा के साथ निकले थे घर से, किस्मत को था कुछ और ही मंजूर
बदायूं जिले के रहने वाले लोग श्रद्धा के साथ घर से निकले थे। लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। छह लोग बोलेरो कार में सवार होकर घर से हरिद्वार के लिए निकले। उन्होंने सोचा था कि हरिद्वार में जाकर गंगा स्नान करेंगे। लेकिन रास्ते में ही दुर्घटना हो गई। जिसमें तीन लोगों की जान चली गई।

जबकि भीषड़ सड़क हादसे में तीन लोग बबलू, पुष्पेंद्र और आमोद घायल हो गए। जिनकों इलाज से लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए शहर कोतवाल राजीव चौधरी ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। ट्रक की तलाश की जा रही है।