बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र के टंडेरा गांव में मंगलवार को कर्ज से तंग आकर एक ही परिवार के चार सदस्यों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। बताया जा रहा है कि परिवार साहूकारों से कर्ज में था और इसी कारण सामूहिक रूप से आत्महत्या करने का फैसला किया।
आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार ने जहरीला पदार्थ खा कर जान देने का कोशिश की। इस घटना में मां और एक बेटी की मौत हो गई, जबकि पिता और छोटी बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गांव के पुखराज पिछले काफी समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने साहूकारों से कर्ज ले रखा था और लगातार मिल रही धमकियों और दबाव के चलते मानसिक रूप से बेहद परेशान थे। इसी तनाव में आकर पुखराज, उनकी पत्नी रामसिया बड़ी बेटी सीतो और छोटी बेटी अनिता ने गुरुवार सुबह जहरीला पदार्थ खा लिया।
बताया जा रहा है कि उनका बेटा सचिन मजदूरी करने बाहर गया था। ग्रामीणों ने जब घर में चारों को बेसुध हालत में देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सभी को नजदीकी सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने रामसिया और सीतो को मृत घोषित कर दिया। पुखराज और अनिता की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेरठ के हायर सेंटर रेफर किया गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक उपचार के दौरान पुखराज ने बताया कि वह साहूकारों के दबाव और कर्ज के बोझ से तंग आ चुके थे, इसलिए पूरे परिवार ने यह कदम उठाया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।