5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक ही परिवार के 3 लोगों की लाशें घर में मिलीं, मासूम बच्चा और बुजुर्ग जिंदा, सामूहिक आत्महत्या का शक

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से एक झकझोर देने वाली घटना हुई है, जहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों के शव घर के भीतर संदिग्ध हालात में पाए गए। मां, बेटा और बहू की इस रहस्यमयी मौत से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
पुरानी रंजिश पर धारदार हथियार से वार कर बुजुर्ग की हत्या (Photo source- Patrika)

पुरानी रंजिश पर धारदार हथियार से वार कर बुजुर्ग की हत्या (Photo source- Patrika)

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। लीलापुर थाना क्षेत्र के सगरा सुंदरपुर बाजार स्थित एक घर में एक ही परिवार के तीन लोगों के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतकों में मां, बेटा और बहू शामिल हैं, जबकि घर में मौजूद छह माह का शिशु और एक बुजुर्ग महिला सुरक्षित मिले हैं।

मां, बेटा और पत्नी की मौत

सगरा सुंदरपुर बाजार निवासी 28 वर्षीय अंकित पटवा व उसकी पत्नी 22 वर्षीय रिया तथा अंकित की मां 48 वर्षीय आशा देवी का शव गुरुवार सुबह घर में एक ही कमरे में बेड पर पड़ा मिला। संदिग्ध दशा में परिवार के तीन सदस्यों की मौत से परिवार में कोहराम है।

बताया गया कि परिवार के पांच लोग बीती रात साथ खाना खाकर सोए थे, लेकिन सुबह यह दिल दहला देने वाला दृश्य देखने को मिला।

फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

घटना की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है। हालांकि अभी तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस आत्महत्या की आशंका जता रही है, लेकिन किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया गया है।

प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि तीनों की मौत जहर खाने से हुई है। हालांकि इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी। बची हुई बुजुर्ग महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है, जिससे जांच में कुछ दिक्कतें आ रही हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह परिवार शांत स्वभाव का था और कभी किसी से विवाद नहीं देखा गया। पुलिस हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है।

खबर अपडेट की जा रही है....