
जर्जर स्कूल की बिल्डिंग का एक कमरा गिरा, छुट्टी के कारण बड़ा हादसा टला
बिजनौर। जनपद के अफजलगढ़ में बारिश के बाद आदर्श इंटर कॉलेज का एक कमरा भर-भराकर गिर गया। गनीमत यह रही कि कमरा छुट्टी होने के बाद गिरा वरना कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। स्कूल की छुट्टी के बाद मंगलवार देर शाम स्कूल का कमरा गिर गया। जब बुधवार सुबह स्कूल खुला तो शिक्षकों और स्कूल के प्रधानाचार्य को इस कमरे के गिरने के बारे में पता चला। स्कूल के प्रधानाचार्य ने गिरे कमरे की जानकारी बिजनौर डीआईओएस राजेश कुमार को दे दी है।
दरअसल अफजलगढ़ के आदर्श इंटर कॉलेज की बिल्डिंग काफी पुरानी है। इसमें आज भी 550 बच्चे पढ़ते हैं। बीते 3 दिन पहले 2 दिन तक लगातार हुई बारिश के चलते कमरे की छत पर पानी भर गया जिससे बीती शाम बच्चों की छुट्टी होने के बाद यह कमरा अचानक भर-भराकर गिर गया। गनीमत रही कि छुट्टी होने बाद कोई बच्चा स्कूल के कमरे में मौजूद नहीं था। वरना कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। कॉलेज प्रशासन ने कमरे के गिर जाने की रिपोर्ट जिला विद्यालय निरीक्षक को भेज दी है। कॉलेज प्रधानाचार्य सत्यवीर सिंह का कहना है कि वह पहले भी कई बार बिल्डिंग पुरानी होने की रिपोर्ट भेज चुके हैं, लेकिन इस स्कूल के कमरे को लेकर डीआईओएस विभाग से अभी तक कोई निर्णय नहीं हो सका है।
वहीं दूसरी ओर बिजनौर जनपद के ही मोहम्मदपुर देवमल ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल नासिरी में बच्चे पढ़ाई की जगह स्कूल में झाड़ू लगाते नजर आए। इन बच्चों के मां-बाप अपने बच्चों को स्कूल में जहां पढ़ने के लिये भेज रहे हैं, तो वहीं स्कूल की टीचर द्वारा इन बच्चों से स्कूल में साफ-सफाई कराई जा रही है।
नासिरी प्राथमिक स्कूल में बच्चों ने बताया कि इस स्कूल में तैनात दो टीचर उनसे झाड़ू लगाने के लिये कहती हैं। बच्चे रोजाना सुबह स्कूल पहुंचकर स्कूल के कमरों से लेकर बाहर तक झाड़ू लगाते हैं। बच्चों का आरोप है कि टीचर उनसे अपने खाने-पीने वाले बर्तन तक साफ कराती हैं। अभिभावकों का कहना है कि वे कई बार इसे लेकर स्कूल टीचर से शिकायत कर चुके हैं। लेकिन उनकी बात को अनसुना कर दिया जाता है।
यह भी देखें-स्कूल में छात्रों की जिंदगी से खिलवाड़
स्कूल परिसर में झाड़ू लगाने के मामले को लेकर जब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महेश चंद्र से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों पर सफाई कर्मचारी नियुक्त हैं और इन्हीं सफाई कर्मचारियों को स्कूल में भी झाड़ू लगानी होती है। अगर किसी स्कूल टीचर के द्वारा स्कूल के छात्रों से झाड़ू लगवाई जा रही है तो वह गलत है। मुझे स्कूल में बच्चों से झाड़ू लगवाने की शिकायत मिली है। इस मामले में जांच कराके कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
01 Aug 2018 08:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
