
यहां दो संप्रदायों के बीच भारी बवाल, चले ईंट-पत्थर, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
बिजनौर। ग्राम समाज की जमीन को लेकर बिजनौर में दो अलग-अलग समुदाय के लोग आमने सामने आ गये। देखते ही देखते दोनों और से भयंकर मारपीट होने लगी। सूचना पर मौक पर पहुंची पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद दोनों समुदाय को शांत कराया। हालाकि इस घटना में एक दरोगा के साथ भी मारपीट की खबर है। वहीं पुलिस अब काननू हाथ में लेने वालों क खिलाफ जांच कर कार्रवाई की तैयारी में है।
मामला बिजनौर थाना क्षेत्र के गांव गजरौला शिव का है जहां सांप्रदायिक दंगा होने से बाल बाल बच गया। जानकारी के मुताबिक ग्राम समाज के ज़मीन पर बिजली के खंभे लग रहे थे। इसी दौरान एक पक्ष ने इसका विरोध किया करने लगे कि रास्ते में खंभे नहीं लग सकते हैं। इसी बात को लेकर गांव में बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई उसने साम्प्रदायिक रुप ले लिया। जिसके बाद दोनों ओर से जमकर ईट-और पत्थर चले साथ ही गोलियों भी चली। जिसमें 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
गांव में साम्प्रदायिक घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से दोनों पक्षों समझा कर लड़ाई रुकवाई। ममाले शांत करने के लिए पुलिस ने हल्का लाठी चार्ज कर जमा भीड़ को खदड़ने का काम किया है। जिससे गांव के लोगों मे अफरा तफरी मच गई और जमकर हंगामा कटा। इसके बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा। हालाकि अभी भी इलाके में तनाव का माहौल है।
ये भी पढ़ें: बस की भयंकर टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, सवार तीन दोस्तों की मौत
मौके पर पहुंचे एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि रामलीला के पास बिजली के खंभे गाड़ने को लेकर दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। इस मामले में एक दरोगा और पुलिस कर्मियों के लोगों ने अभद्र व्यवहार किया। जिसके खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करेगी।
Published on:
30 Jul 2018 11:06 am
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
