20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानें कैसे CRPF में भर्ती होने के बाद आदित्य राणा बन गया कुख्यात अपराधी, क्यों पिता ने कहा था बेटे को गोली मत मारना?

ढाई लाख का इनामी बदमाश आदित्य राणा सोमवार रात को एनकांउटर में ढेर हो गया। पुलिस आदित्य राणा को लखनऊ जेल से बिजनौर कोर्ट में पेश करने के लिए लेकर जा रही थी। वह 23 अगस्त 2022 को पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था।

3 min read
Google source verification
aditya_rana.jpg

ढाई लाख के ईनामी बदमाश आदित्य राणा एनकाउंटर में ढेर हो गया।

दस साल पहले आदित्य के ऊपर दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा
बिजनौर के गांव राना नंगला के आदित्य का नाम पहली बार 2013 में आया। गांव कासमाबाद के धर्मवीर की हत्या में उसका नाम आया था। उसका CRPF में चयन हो गया था, लेकिन हत्या में नाम आने के कारण वह ट्रेनिंग पर नहीं जा पाया।

उसके ऊपर 43 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पहले भी आदित्य पुलिस हिरासत से भाग चुका है। 10 जनवरी 2018 को उसने कोर्ट में समर्पण कर दिया था। करीब एक साल वह बिजनौर जेल में रहा, फरवरी 2019 में उसे मेरठ जेल में शिफ्ट किया। अब अगस्त 2019 से लखनऊ की जेल में बंद था।

ढाई लाख का इनामी बदमाश आदित्य राणा पुलिस एनकांउटर में ढेर हो गया। IMAGE CREDIT:

दो बार पुलिस कस्टडी से भागा था आदित्य
आदित्य पर 43 मुकदमे दर्ज हैं। इसमें 6 हत्या और 13 लूट के मुकदमे शामिल हैं। आदित्य राणा 2 बार साल 2017 और साल 2022 में पेशी के दौरान पुलिस कस्टडी से भागा था। उसके गिरोह के 48 सदस्य चिह्नित किए गए हैं। जिनमें 6 की गिरफ्तारी की जा चुकी है। बाकी की गिरफ्तारी के लिए स्टेट की पुलिस प्रयास कर रही है। आदित्य राणा थाना स्योहारा पर हिस्ट्रीशीटर था। उसकी हिस्ट्रीशीट का नंबर 41A था।

आदित्य के पिता बोले थे, मेरे बेटे को जेल में डाल देना, मगर गोली न मारना
शाहजहांपुर पुलिस ढाई लाख के इनामी बदमाश आदित्य राणा को तलाश नहीं पा रही थी। पुलिस ने बिजनौर में रहने वाले फरार बदमाश के पिता रामचंद्र को थाने बुलाकर पूछताछ की थी। इस दौरान पिता ने बेटे से किनारा करते हुए कहा कि उससे कोई मतलब नहीं है, जब से भागा ने तब उसने कोई संपर्क भी नहीं किया।

आदित्य राणा के पिता ने पुलिस से कहा कि उसको पकड़कर जेल में डाल दो, मगर मारना नहीं। बिजनौर का रहने वाले आदित्य राणा को 23 अगस्त को लखनऊ जेल से बिजनौर पेशी के बाद लखनऊ ले जाया जा रहा था। शाहजहांपुर के एक होटल पर रुककर खाना खाया और उसके बाद पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

यूपी पुलिस ने ढाई लाख के इनामी बदमाश आदित्य राणा को एनकांउटर में ढेर कर दिया। IMAGE CREDIT:

बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र के बुढ़नपुर में मंगलवार देर रात करीब 2 बजे बदमाश आदित्य राणा और पुलिस टीम के बीच मुठभेड़ हो गई। दो तरफा फायरिंग में आदित्य एनकाउंटर में ढेर हो गया। इसमें 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए। आदित्य राणा ढाई लाख का ‌इनामी था।

एक बदमाश पुलिस की गोली लगने के बाद फरार हो गया
SP नीरज कुमार जादौन ने बताया, “सोमवार देर रात SOG टीम को सूचना मिली कि आदित्य और उसके साथी बुढ़नपुर मार्ग पर हैं। मौका मिलते ही टीम ने घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस की कहानी के मुताबिक, आदित्य और उसके साथियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की। इस दौरान 1 बदमाश के गोली लगी और बाकी बदमाश जंगल की तरफ भाग गए।”

उन्होंने बताया, “टार्च की रोशनी में देखा तो जानकारी हुई कि गोली लगने वाला बदमाश आदित्य राणा है। पुलिस टीम ने उसको अभिरक्षा में लेकर घायल अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। आदित्य व उसके साथियों द्वारा की गई फायरिंग में 5 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। आदित्य के बाकी साथियों की तलाश में पुलिस फोर्स जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रही है।”


बड़ी खबरें

View All

बिजनोर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग