23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांशीराम की प्रतिमा लगाने पर मायावती अखिलेश पर भड़कीं, BSP सांसद बोले- इसमें चिढ़ने की क्या बात

मायावती और आकाश आनंद ने अखिलेश यादव के इस कदम को सिर्फ दलितों को बहकाने की कोशिश कहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Malook Nagar

मलूक नागर 2019 में बिजनौर से सांसद बने, तब सपा और बसपा साथ में लड़ी थीं

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को रायबरेली में मान्यवार कांशीराम की प्रतिमा का अनावरण किया है। इसके बाद से बसपा सुप्रीमो मायावती और उनके भतीजे आकाश आनंद की ओर से लगातार अखिलेश यादव पर भड़के हुए हैं। अब इस पर बहुजन समाज पार्टी के बिजनौर से सांसद मलूक नागर का भी बयान आया है।


मूर्ति से क्या चिढ़ना, हमें ही फायदा होगा: नागर
अखिलेश यादव के कांशीराम की मूर्ति के अनावरण के सवाल पर मलूक नागर ने कहा एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा,"मान्यवर कांशीराम पूरे देश की धरोहर हैं। अगर कोई मान्यवर कांशीराम की मूर्ति लगाता है तो इसमें चिढ़ने की कोई बात नहीं है। जितने ज्यादा मूर्ति कांशीराम जी की लगेंगी, उतने ही तेजी से उनका नाम फैलेगा। इसका सीधा हमारी पार्टी बसपा को होगा।"


यह भी पढ़ें: उमेश पाल को योगी के मंत्री नंदी ने 5 करोड़ के लिए मरवाया, केस में अतीक को फंसा दिया: SP


नागर ने आगे कहा कि कांशीराम ने दलित, पिछडों और अकलियत के लिए बहुत काम किया। आज उनकी मूर्तियां लग रही हैं तो हम इसका स्वागत करते हैं। हालांकि मलूक नागर ने ये भी साफ कर दिया कि इसका कोई राजनीतिक फायदा अखिलेश यादव को होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि बसपा वो पार्टी है जिसका पास अपना मजबूत वोटबैंक है। आने वाले समय में बसपा ही भाजपा को हराने में सक्षम होगी।