
एक पिता ने अपनी ही बेटी से रेप के बाद की हत्या तो मासूम बेटे ने किया यह काम
बिजनौर. हीमपुर थाना क्षेत्र के गांव मुबारकपुर के रहने एक सौतले पिता ने अपनी 11 वर्षीय बेटी के साथ रेप के बाद उसकी हत्याकर शव को नहर में फेंक दिया। आरोप है कि पिता ने बीती रात बंद कमरे में अपनी सौतली बेटी के साथ बलात्कार किया और फिर गला घोटकर उसकी हत्या करने के बाद उसके शव को रात में ही गांव के बाहर नहर में फेक आया। सुबह होने पर मृतका लड़की के भाई बहनों को शक होने पर वो राधिका को ढूंढने की कोशिश की। इसी बीच गांव से बाहर नहर में उसकी लाश रविवार दोपहर को पड़ी मिली। जिसकी सूचना पुलिस को मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
इस घटना के बाद घर पहुँची मृतका की मां आदेश ने बताया कि वह घटना वाले दिन अपने पीहर ग्राम तेलीपुरा जिला अमरोहा गई हुई थी। जहां बच्चों का फोन पहुंचा कि मां राधिका मर गई है। उसने घटनास्थल पर आकर देखा तो राधिका के कपड़े तथा बिस्तर खून में सने हुए थे। मृतिका की बड़ी बहन रौनक और उसके भाई ने सीओ सिटी बिजनौर महेश कुमार को बताया कि बीती रात उसके पिता गुरमेर सिंह ने राधिका के साथ बुरा काम किया। फिर रात में ही उसे मारकर नहर में डाल दिया। मृतका की मां आदेश ने बताया कि उसका पहला पति सोमपाल करीब 14 वर्ष पूर्व मर गया था। तभी उसके भतीजे गुरुमेर सिंह से उसने शादी कर ली थी। गुरमेर सिंह के तीन बच्चे पहली पत्नी से थे तथा चौथा उससे पैदा हुआ था। उसने बताया की गुरमेर सिंह शराबी झगड़ालू किस्म का व्यक्ति है। इस घटना के बाद मृतका और उसके भाई बहन का रो रोकर बुरा हाल है।
इस पूरे मामले पर सीओ सिटी महेश कुमार ने बताया कि आरोपी गुरमेर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर धारा 376, 302, तथा 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही मृतक बच्ची के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया गया है।
Published on:
04 Nov 2018 06:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
