2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

9वीं की छात्रा से कई बार दुष्कर्म, गर्भवती हो गई तो बोला- ये बच्चा मेरा नहीं है, माता-पिता के उड़े होश

स्कूल से आने-जाने के दौरान करता था पीछा, रास्ते में रोक कर कहा कि उसके साथ नहीं चलेगी तो कर लेगा आत्महत्या, फिर दोस्त के घर लेकर किया था दुष्कर्म

2 min read
Google source verification
Girl

Minor girl

अंबिकापुर. एक युवक ने शादी का झांसा देकर ९वीं कक्षा की छात्रा से6 महीने तक कई बार दुष्कर्म किया। इससे छात्रा गर्भवती हो गई। उसने कहा कि वह उसके घर में शादी की बात करे तो युवक ने पहले तो शादी से इनकार कर दिया। उसने यह छात्रा से यह भी कहा कि उसके गर्भ में पल रहा बच्चा उसका नहीं है।

इसके बाद छात्रा ने ये बात अपने माता-पिता को बताई। यह सुनकर उनके होश उड़ गए। फिर वे बेटी को लेकर गांधीनगर थाने पहुंचे और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरु कर दी है।


9वीं कक्षा की छात्रा गांधीनगर थानांतर्गत ग्राम पटपरिया में रहती है। उसके पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। पीडि़ता शहर के एक निजी स्कूल में कक्षा 9वीं की छात्रा है। पीडि़ता का आरोप है कि 6 महीने पूर्व पड़ोस में रहने वाला एक युवक स्कूल जाने के दौरान उसका पीछा किया करता था।

उसने मौका देख 2 अप्रैल को उसे रास्ते में रोक लिया और उसे अपने साथ चलने को कहां। पीडि़ता ने उसके साथ जाने से इनकार कर दिया, इसपर युवक साथ चलने के लिए दबाव बनाने लगा। उसने धमकी दी कि वह आत्महत्या कर लेगा जिस वजह से वह जेल चली जाएगी। युवक के झांसे में आकर किशोरी डर गई और आरोपी के साथ चली गई।

आरोपी युवक पीडि़ता को पटपरिया स्थित अपने दोस्त के घर ले गया। यहां उसने शादी का झांसा देकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। पीडि़ता का आरोप है कि युवक ने 6 महीने के भीतर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। इसके कारण वह गर्भवती हो गई।


शादी से किया इनकार, कहा- मेरा बच्चा नहीं है
पीडि़ता ने आरोपी युवक को गर्भवती होने की जानकारी दी और युवक से कहा कि वह उसके परिजन से शादी करने की बात करे। युवक ने पीडि़ता के घर में शादी की बात करने से इंकार कर दिया। वहीं उसने कहां कि तुम्हारे गर्भ में पल रहा बच्चा मेरा नहीं है। आरोपी युवक की बात सुनकर पीडि़ता नाराज हो गई और उसने पूरी जानकारी अपने परिजन को बताई।


माता-पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट
नाबालिग बेटी के गर्भवती होने की बात सुनकर उसके माता पिता दंग रह गए। इसके बाद परिजन पीडि़ता को लेकर गांधीनगर थाने पहुंचे और मामले कि शिकायत की। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 376(2)(1) 5एन, 6 जुर्म दर्ज कर आरोपी की खोजबीन में जुट गई है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग