
प्रतिबंध के बाद अब सीएम योगी की चुनावी जनसभा हुई रद्द
बिजनौर. चुनाव आयोग की रोक के बाद मंगलवार को बिजनौर के नजीबाबाद इलाके में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आयोजित होने वाली चुनावी सभा निरस्त कर दी गई। योगी की जनसभा निरस्त होने से सबसे बड़ा झटका भाजपा प्रत्याशी को लगा। इसके साथ ही भाजपाइयों और क्षेत्र की जनता को भी मायूसी हाथ लगी है।
नगीना लोकसभा सीट पर नजीबाबाद के साहू जैन कॉलेज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी चल रही थी। स्टेज बना दिया गया था। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ड्यूटियां लगा दी थीं। वीआइपी हेलीकॉप्टर लैंड करने के लिए हैलीपैड भी बना दिया गया था। लेकिन एक दिन पहले दोपहर जैसे ही आयोग से योगी आदित्यनाथ की जनसभा पर रोक की सूचना मिली, तो भाजपाइयों में उदासी छा गई।
भाजपा नगर अध्यक्ष ने बताया कि आयोग के आदेश पर मुख्यमंत्री का कार्यक्रम रद कर दिया गया है। योगी आदित्यनाथ की जनसभा के लिए दो एसएसपी, पांच सीओ, 16 थानाध्यक्ष, 75 उपनिरीक्षक, 250 से 300 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। इसके अलावा बम निरोधक दस्ते के अकस्मात निरीक्षण के लिए पहुंच की व्यवस्था जुटाई गई थी। वहीं, यह भी माना जा रहा है कि योगी के आने से भाजपा प्रत्याशी को बड़ा लाभ होने की उम्मीद थी, लेकिन उन उम्मीदों पर पानी फिर गया है।
Published on:
16 Apr 2019 08:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
