
बिजनौर। रूहेलखंड में आप विधायक अलका लांबा पत्थर से हमला किया गया। इस दौरान उनके सिर में गंभीर चोट आई हैं। प्राथमिक उपचार कराने के बाद वो दिल्ली लौट गईं। हालांकि, इस मामले में उनके द्वारा कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
सभा को संबोधित करने आईं थी रूहेलखंड
आप नेता संजय सिंह ने ट्वीट किया, 'बिजनौर की नगर पंचायत नहटोर की जनसभा में अकला लांबा पर पत्थर फेंका गया, योगी राज में गुंडागर्दी चरम पर है। घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए रूहेलखंड में आप संयोजक और प्रवक्ता विनीत शर्मा ने बताया, 'अलका लांबा, विधायक नरेश यादव और वरिष्ठ नेता दिलीप पांडे मंगलवार रात करीब दस बजे नहटौर के कपड़ा बाजार मैदान में जनसभा कर कार में बैठ रहे थे। उसी दौरान उनपर पत्थर से हमला किया गया, जिसमें पीछे से आया एक पत्थर अलका के सिर पर लगा और वह घायल हो गयीं। उनके सिर से खून निकलने लगा। शर्मा ने बताया कि प्राथमिक उपचार करने के बाद अलका तुरंत इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया। उन्होंने बताया कि अलका सहित पार्टी के अन्य नेता निकाय चुनाव के प्रत्याशी मोहम्मद राशिद के पक्ष में जनसभा करने के लिए मंगलवार रात यहां आए थे। बताया जा रहा है कि अलका को बुधवार को भी बिजनौर में सभाएं करनी थी, लेकिन इस हादसे के बाद वह सारे कार्यक्रम छोड़कर दिल्ली लौट गईं। शर्मा ने घटना के बाद भाजपा, सपा और बसपा पर आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश की जनता दिल्ली में आप के अच्छे काम देखकर प्रभावित हो रही है। जनता के आप के प्रति पैदा हो रहे अच्छे विचारों से घबरा कर ही यह हमला कराया गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी इस संबंध में प्राथमिकी कराकर निष्पक्ष जांच की मांग करेगी। इधर, अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश चंद्र का कहना है, ' हमें इस बारे में कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत आने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
01 Nov 2017 07:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
