
शादी में गर्म रोटी न मिलने पर बवाल, बारातियों ने की मारपीट
Baraatis beat each other In Bijnor: बिजनौर जिले के अफजलगढ़ में एक शादी समारोह के दौरान गर्म रोटी न मिलने पर बारातियों ने जमकर हंगामा कर दिया। पहले वेंकट हॉल में और फिर बाहर सड़क पर मारपीट हुई। इस दौरान बीच-बचाव करने आए एक युवक को बेल्ट से हमला कर घायल कर दिया गया।
बता दें कि मेघपुर निवासी अकबर हुसैन की पुत्री की बारात शेरकोट के गांव शादनगर से अफजलगढ़ के वेंकट हॉल में आई थी। भोजन के समय कुछ बारातियों ने गर्म रोटी की मांग की। रोटी समय पर न मिलने पर एक बाराती ने हंगामा शुरू कर दिया। वहां मौजूद लोगों ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
खाना खाने के बाद वेंकट हॉल के बाहर एक बार फिर कुछ बारातियों ने विवाद खड़ा कर दिया। शोरगुल सुनकर उत्तराखंड के रामनगर वन निवासी 27 वर्षीय मोहम्मद नाजिर बाहर आए और बारातियों को समझाने लगे। इसी दौरान एक बाराती ने पीछे से नाजिर पर बेल्ट से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए।
घटना के बाद राहगीरों की मदद से घायल नाजिर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) अफजलगढ़ में भर्ती कराया गया। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।
थानाध्यक्ष सुमित राठी ने बताया कि मामले में तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल हमला करने वाले बाराती मौके से फरार हो गए हैं और उनकी तलाश जारी है।
Published on:
06 Apr 2025 01:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
