
Bijnor Crime News: बतादें कि गांव राहतपुर खुर्द निवासी अमरजीत ने मामले में पुलिस को तहरीर दी है। अमरजीत ने बताया कि रात साढ़े आठ बजे घर के सामने उनका परिवार आतिशबाजी कर रहा था। आरोप है कि दूसरे पक्ष की ओर से लाल सिंह, सुमेर सिंह, सुमपत सिंह, धीरज, अभिषेक आदि ने आतिशबाजी करने को लेकर उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी लाठी-डंडे लेकर उनके घर पहुंचे और उनके भाई गजेंद्र सिंह के साथ मारपीट शुरू कर दी।
बीच-बचाव करने पहुंची माता शारदा देवी और उनके पड़ोसी अजयपाल सिंह के साथ भी उन्होंने मारपीट की। अमरजीत ने पुलिस को बताया कि उनके भाई गजेंद्र सिंह के सिर में गंभीर चोटें आईं हैं। जिन्हें समीपुर स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। उधर मंडावली थाना प्रभारी का कहना है कि तहरीर मिली है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
14 Nov 2023 07:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
