11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर खरीदने के लिए भीख मांगकर जमा की रकम, फिर ठग ने इस तरह किया हजम

भीख मांगकर अपनी गुजर बसर कर रहे परिवार की रकम को मकान बेचने के नाम पर एक ठग हजम कर गया।

2 min read
Google source verification
begger

बिजनौर। थाना स्योहारा क्षेत्र में रुपयो की खातिर इंसान किस हद तक गिर सकता है। इसका अंदाजा आज के समय मे लगाना मुश्किल हो चला है। ऐसा ही एक मामला बिजनौर जनपद के स्योहारा नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। भीख मांगकर अपनी गुजर बसर कर रहे एक परिवार की रकम को मकान बेचने के नाम पर एक ठग हजम कर गया। जिसके बाद ठगा परिवार चार साल से इधर उधर ठोखरे खाने के बाद भी अपनी रकम पाने में निराश हो चुका है। पीड़ित ने एक बार फिर पुलिस से ही न्याय की गुहार लगाते हुए अपनी रकम की बरामदगी की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें : योगी सरकार में आजम खान के इस ड्रीम प्रोजेक्ट पर जड़ा ताला

स्थानीय मोहल्ला शेखान निवासी जुनैद जो कि दृष्टिहीन है, साथ ही भीख मांग कर अपने व किराए के मकान में रहकर अपने परिवार का गुज़र बसर करता चला आ रहा है। पीड़ित का आरोप है कि तकरीबन चार साल पहले मोहल्ले के ही रहने वाले अब्दुल सत्तार ने उससे अपना मकान 3 लाख 22 हज़ार में बेचने को कहा था। जिस पर जुनैद ने किसी तरह 1 लाख 22 हजार की रकम सत्तार को मकान के बयाने के रूप में देते हुए बाकी रकम रजिस्ट्री के समय देने को कहा था। आरोप है कि उसके कुछ समय के बाद ही इमरान का बेटा अब्दुल सत्तार ली हुई रकम लौटाने से मुकर गया। साथ ही मकान बेचने से भी इनकार करने लगा।

यह भी पढ़ें : बड़ा खुलासा : महिलाएं इस वजह से हो रही कैंसर का शिकार

पीड़ित जुनेद का कहना है कि अपनी इस परेशानी को वो नगर की तमाम हस्तियों से लेकर पुलिस से भी न्याय की गुहार लगा चुका है। लेकिन अभी तक कई साल बीतने पर भी उसको उसकी रकम नही मिल पाई है। जिस कारण उसका पूरा परिवार किराए व बदहाली की जिंदगी गुजारने को मजबूर है। उधर स्योहारा थाना के कोतवाल धर्मवीर सिंह ने बताया कि पीड़ित द्वारा तहरीर दी गई है। जांच के आधार पर जो भी सामने आएगा उसके तहत पुलिस इस मामले में कार्यवाही करेगी।


बड़ी खबरें

View All

बिजनोर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग