16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BIG BREAKING: 32% EVM खराब होने के बाद भी नूरपुर उपचुनाव में 1 बजे तक 35.50% वोटिंग

सपा के पूर्व सांसद को पुलिस ने लिया हिरासत में

3 min read
Google source verification
voting

BIG BREAKING: 32% EVM खराब होने के बाद भी नूरपुर उपचुनाव में एक बजे तक 35.50% वोटिंग

बिजनौर. भीषण गर्मी और ईवीएम खराब होने की खबरों से बेपरवाह भारी संख्या में वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अपने घरों से निकल रहे हैं। नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में लगाए गए 32% वोटिंग मशीन खराब होने के बाद भी दोपहर एक बजे तक 35.50 प्रतिशत मतदान होने की खबर है। ईवीएम मशीन के खराब होने पर कई बूथों पर मतदान भी प्रभावित हुआ। वहीं, कई स्थानों पर घंटों लाइन में लगे मतदाताओं को बिना मतदान किए ही वापस लौटना पड़ा। बता दें कि नूरपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए 351 बूथ बनाए गए हैं, लेकिन सपा विधायक मनोज पारस ने यहां 113 यानी 32 प्रतिशत ईवीएम खराब होने की शिकायत चुनाव आयोग और अपने पार्टी मुख्यालय से की है। ईवीएम खराब होने की खबर पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी चिंता जताई है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, हज़ारों EVM में ख़राबी की शिकायतें आ रही हैं। किसान, मज़दूर, महिलाएँ और नौजवान भरी धूप में अपनी बारी के इंतज़ार में भूखे-प्यासे खड़े हैं। ये तकनीकी ख़राबी है या चुनाव प्रबंधन की विफलता या फिर जनता को मताधिकार से वंचित करने की साज़िश। इस तरह से तो लोकतंत्र की बुनियाद ही हिल जायेगी।

इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग को सौंपे ज्ञापन की प्रति भी ट्विटर पर पोस्ट कर इसकी जानकारी साझा की है। साथ ही लिखा है कि शामली, कैराना, गंगोह, नकुड़, थानाभवन और नूरपुर के लगभग 175 पोलिंग बूथों से EVM-VVPAT मशीन के ख़राब होने की शिकायत तुरंत सुनी जाए।

बता दें कि सुबह मतदान शुरू होते ही कैराना और नूरपुर से ईवीएम के खराब होने खबरें सामने आने लगी थी। इसके चलते मतदाताओं को भीषण गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ा। चुनाव अधिकारियों की शिकायत के बाद जहां कुछ ईवीएम को बदल दिया गया तो कुछ को दुरूस्त कर दिया गया। हालांकि, अभी तक चुनाव अधिकारियों के ओर से ये स्पष्ट नहीं किया गया है कि कुल कितने बूथों पर ईवीएम खराब हुई हैं। लेकिन, बड़ी तादाद में ईवीएम में गड़बड़ी होने के बाद विपक्ष ने आयोग पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। हालांकि, भीषण गर्मी होने की वजह से दोपहर होते-होते मतदान केन्द्रों पर सन्नाटा छा गया है।

यह भी पढ़ें- बिग ब्रेकिंग: कैराना-नूरपुर उपचुनाव मतदान के दिन हुई ऐसी-ऐसी वारदात, जानकर सन्न रह जाएंगे आप

ईवीएम में गड़बड़ी पर कैराना लोकसभा उपचुनाव से गठबंधन प्रत्याशी तबस्सुम हसन ने आरोप लगाया कि ज्यादातर र्इवीएम दलित आैर मुस्लिम क्षेत्रों की खराब हुर्इ हैं। उन्होंने कहा कि ये मशीने खराब नहीं हुई, बल्कि भाजपा की आेर से बंद करार्इ गर्इ हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह साजिश के तहत किया गया है। वहीं रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने यहां 12 ईवीएम खराब होने की शिकायत निर्वाचन आयोग से की है।

इधर, नूरपुर में सपा विधायक मनोज पारस ने आरोप लगाते हुए कहा है कि 113 ईवीएम खराब हुई हैं, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। हमने चुनाव आयोग और अपने पार्टी प्रवक्ता को फैक्स के माध्यम से 113 ईवीएम खराब होने की शिकायत भेज दी है। उन्होंने मशीनों की खराबी को सीधे तौर पर भाजपा की साजिश करार देते हुए, जहां चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं। साथ ही कहा है कि भाजपा को जिताने के लिए ही यह खेल किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-कैराना-नूरपुर उपचुनाव: भाजपा के खिलाफ UP के सबसे बड़े गठबंधन में इतनी पार्टियां हैं शामिल

सपा के गिरफ्तार पूर्व सांसद ने भी चुनाव आयोग की कार्रवाई पर उठाए सवाल

नूरपुर उपचुनाव विधानसभा मतदान के दौरान स्योहारा थाना क्षेत्र में वोटरों को गाड़ियों से बूथ पर भेजवाने के मामले में शिकायत पर एसपी देहात विश्वजीत श्रीवास्तव ने पूर्व नगीना सांसद यशवीर सिंह को चुनाव आचार संहिता उलंघन मामले में हिरासत में लिए जाने के खिलाफ पूर्व सपा सांसद यशवीर सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा मैं घर से कुमाखिया जा रहा था। तभी रास्ते में मुझे रोककर मेरी कार की चाभी लेकर मुझे हिरासत में ले लिया गया । क्या कोई अपने काम से भी घर से नहीं निकल सकता। अगर मेरे पास वोटर थे और उन्हें मैं बूथ पर लेकर जा रहा था तो आयोग द्वारा मुझे हिरासत में लेते वक्त वीडियो ग्राफी क्यों नहीं कराई गई।

यह भी पढ़ें- कैराना-नूरपुर उपचुनाव नहीं लड़ते हुए भी कांग्रेस ने उड़ाए भाजपा के होश

2009 से 2014 में यशवीर सांसद बिजनौर नगीना सपा के सांसद बने थे ।ये बिजनौर नूरपुर उपचुनाव के प्रत्यशी नईमूल हसन के चुनाव में लगे हुए थे।आज मतदान के दिन स्योहारा थाना क्षेत्र में पड़ रहे वोटरों को वोट डालने के लिये गाड़ियों से ले जा रहे थे।एसपी बिजनौर उमेश कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत पर एसपी देहात विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि यशवीर को पुलिस हिरासत में लिया है।चुनाव आयोग उलंघन मामले में पूर्व सांसद को पुलिस में हिरासत में लिया है।


बड़ी खबरें

View All

बिजनोर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग