बिजनौर। मोहल्ला भाटान से दो चोरों ने दो बाइकें चोरी कर ली थीं। चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में 12वीं क्लास में पढ़ने वाले दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों का कहना है कि उन्हें कुछ रुपये की जरूरत थी, जिस वजह से उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया। आरोपियों के नाम कोतवाली शहर के ग्राम नयागांव निवासी विशेष और थाना मंडावली निवासी बादल राठी हैं।