11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

उत्तराखंड पुलिस से नोकझोंक में बिजनौर का सिपाही निलंबित

Bijnor News: उत्तराखंड पुलिस के साथ नोकझोंक करना बिजनौर में तैनात एक सिपाही को भारी पड़ गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Bijnor constable suspended due to altercation with Uttarakhand Police

उत्तराखंड पुलिस के साथ नोकझोंक करना बिजनौर में तैनात एक सिपाही को भारी पड़ गया। उत्तराखंड पुलिस चालान काटना चाहती थी, इसके विरोध में दोनों के बीच विवाद हुआ। एसपी ने हल्दौर थाने में तैनात सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सिपाही ड्यूटी से गैर हाजिर होकर महिला के संग कोटद्वार घूमने के लिए गया था। पूरे मामले की जांच सीओ नजीबाबाद को सौंपी गई है।

थाना हल्दौर पर तैनात सिपाही विजय तोमर की ड्यूटी फिलहाल पुलिस लाइन बिजनौर में चल रही थी। पांच दिन पहले सिपाही विजय तोमर क्यूआरटी ड्यूटी से गैरहाजिर हो गया। कोटद्वार ट्रैफिक पुलिस और उक्त सिपाही के बीच वाद विवाद हो रहा है, दोनों के बीच जमकर बहस हुई थी। बताया गया कि शराब के नशे में धुत सिपाही के संग कार में एक महिला भी थी।

चेकिंग के वक्त कोटद्वार की ट्रैफिक पुलिस ने कार का चालान काटना चाहा। जिस पर सिपाही आग बबूला हो गया। खुद को यूपी पुलिस में दरोगा भी बताया। कोटद्वार ट्रैफिक पुलिस और सिपाही के बीच जमकर हंगामा हुआ। इसी बीच सिपाही के संग कार में सवार महिला ने कपड़े फाड़ने की धमकी भी दी थी। हालांकि बाद में कोटद्वार पुलिस ने सिपाही की कार को सीज कर दिया था। इस पर एसपी नीरज कुमार जादौन ने सिपाही विजय तोमर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

एसपी बिजनौर नीरज कुमार जादौन ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में सिपाही के बिजनौर में ड्यूटी से गैरहाजिर होने और कोटद्वार में हंगामा होने की बात सामने आई थी। इसके आधार पर सिपाही विजय तोमर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। वहीं पूरे मामले की जांच सीओ नजीबाबाद को सौंपी गई है।