20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bijnor: कोरोना वायरस के 17 नए मरीज आए सामने, 655 हुई मरीजों की संख्या

Highlights: -अब तक 8 लोगों की मौत -505 संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं -बिजनौर में अब कुल कोरोना मरीजों की एक्टिव संख्या 142 है

2 min read
Google source verification
corona-1

सरकारी सुविधा के बावजूद बैंक कर्मियों को 7000 रु. रोज के खर्च पर होटल में किया जा रहा आइसोलेट

बिजनौर। अनलॉक 2 में लगातार कोरोना मरीजो की संख्या बढ़ती जा रही है। जनपद बिजनौर में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बीती रात कुल 17 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। इन कोरोना के मरीजों के मिलने से जहां स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। तो वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन लोगों को इलाज के लिए इन्हें हल्दौर एल 1 व मुरादाबाद अस्पताल भेजा गया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन सभी लोगों के क्षेत्रों के ढाई सौ मीटर के दायरे को सील कर उन्हें सैनिटाइज कराए जाने का काम किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: कभी पश्चिम यूपी के आम के बागों में जुटती थी राजनैतिक हस्तियां, अब विलुप्त होती जा रही ‘मैंगो पार्टी’

जनपद बिजनौर में अनलॉक 2 में छूट मिलने के बाद से लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। बाजारों व अन्य जगहों पर बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन व पुलिस द्वारा लगातार रेंडम चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। बाजार व अन्य जगह पर जाने वाले लोग जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। तो वही लोगो द्वारा मास्क का उपयोग भी कम कर रहे हैं।जिसके कारण कहीं ना कहीं जनपद के अलग-अलग जगह में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।बिजनौर जनपद में बीती रात अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कोरोना के 17 पॉजिटिव संक्रमित मरीज मिले हैं। इन सभी संक्रमित मरीजों को हल्दौर एल 1 हॉस्पिटल व मुरादाबाद हॉस्पिटल इलाज के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें: जेल में बंद कुख्यात सुनील राठी ने भाजपा विधायक को दी जान से मारने की धमकी, जानिए पूरा मामला

बिजनौर सीएमओ विजय कुमार यादव ने बताया कि जनपद बिजनौर में बीती रात कुल 17 पॉजिटिव संक्रमित मरीज मिले हैं। जिससे अब जनपद में कुल मरीजों की संख्या कुल 655 हो गई है। वहीं अब तक 8 लोगों की मौत कोरोना इलाज के दौरान हो चुकी है। जबकि 505 संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं। जनपद बिजनौर में अब कुल कोरोना मरीजों की एक्टिव संख्या 142 है। जनपद में लगातार कोरोना मरीजों के जांच के दायरे को बढ़ा दिया गया है।


बड़ी खबरें

View All

बिजनोर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग