
Lok Sabha Result Live: बिजनौर लोकसभा सीट पर गठबंधन बढ़ रहा मजबूती की तरफ
बिजनौर। लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना बिजनौर लोकसभा सीट की नजीजाबाद स्थित सेंट्रल वेयर हाउस में शुरू हो गई है। भाजपा के कुंवर भारतेंद्र सिंह 827 वाेटों से आगे चल रहे है। जबकि दूसरे नंबर पर भाजपा के राजा भारतेंंद्र सिंह है। कांग्रेस के नसीमुद्दीन सिद्दकी तीसरे नंबर पर चल रहे हैं।
1. कुंवर भारतेंद्र सिंह (भाजपा)
वोट मिले-63932
2. मलूक नागर ( गठबंधन)
वोट मिले-63105
3. नसीमुद्दीन सिद्दकी (कांग्रेस)
वोट मिले-2919
यह है समीकरण
आपको बता दें कि बिजनौर लोकसभा सीट पर लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में 11 अप्रैल को मतदान हुआ था। यहां भाजपा के कुंवर भारतेंद्र सिंह, बसपा के मलूक नागर गठबंधन की तरफ से है और कांग्रेस के नसीमुद्दीन सिद्दकी समेत 13 प्रत्याशी अपनी किस्मत अजमा रहे है। यहां 60 फीसदी आबादी हिंदू और 40 प्रतिशत जनसंख्या मुस्लिम है।
पिछले चुनाव में हराया था सपा उम्मीदवार को
2014 के लोकसभा चुनाव में यहां से कुंवर भारतेंद्र सिंह सांसद चुने गए थे। उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार शहनवाज राणा को हराया था। वहीं, तीसरे स्थान पर बसपा के मलूक नागर रहे थे। पिछले चुनाव में कुंवर भारतेंद्र सिंह ने 486913 और शहनवाज राणा को 281139 वोट मिले थे। इस लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पांच विधानसभाएं बिजनौर, चांदपुर, पुरकाजी, मीरापुर, हस्तिनापुर आती हैं
Updated on:
23 May 2019 11:26 am
Published on:
23 May 2019 10:23 am
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
