29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Khyati Chaudhary: शूटर ख्याति चौधरी ने जर्मनी में जीता सिल्वर मेडल, जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

Shooter Khyati Chaudhary: यूपी के बिजनौर की शूटर ख्याति चौधरी ने जर्मनी में जूनियर वर्ल्ड कप में 10 मीटर एयर राइफल मिक्स टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Bijnor Shooter Khyati Chaudhary won silver medal in Germany

Khyati Chaudhary: शूटर ख्याति चौधरी ने जर्मनी में जीता सिल्वर मेडल..

Shooter Khyati Chaudhary won silver medal in Germany: बिजनौर की युवा शूटर ख्याति चौधरी ने जर्मनी में आयोजित जूनियर वर्ल्ड कप शूटिंग प्रतियोगिता में देश का नाम रौशन किया है। ख्याति ने 10 मीटर एयर राइफल मिक्स टीम इवेंट में सिल्वर मेडल हासिल किया। यह प्रतियोगिता 19 से 27 मई तक चली, जिसमें फाइनल मुकाबला ख्याति की टीम और चीन की टीम के बीच हुआ। चीनी टीम में एक ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और एक विश्व चैंपियन भी शामिल थे।

ख्याति को पिता से मिली प्रेरणा, बिजनौर और मुंबई में ली ट्रेनिंग

ख्याति को शूटिंग का शौक और प्रेरणा उनके पिता से मिली। उन्होंने बिजनौर के स्टेडियम में कोच खान जफर सुल्तान से प्रशिक्षण प्राप्त किया है। सात वर्षों से अधिक समय से शूटिंग की तैयारी कर रही ख्याति ने मुंबई में भी अपनी काबिलियत निखारी है। पिछले वर्षों में उन्होंने साउथ अमेरिका, कोरिया, जकार्ता, स्पेन और जर्मनी में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उनका अगला लक्ष्य 2028 के ओलंपिक में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतना है।

यह भी पढ़ें:ईद उल अज़हा पर मौलाना का संदेश, परदे में करें कुर्बानी, सोशल मीडिया से रहें दूर

जिलाधिकारी जसजीत कौर ने किया सम्मानित

बिजनौर मॉर्डन ऐरा स्कूल से 12वीं पास कर वर्तमान में स्नातक की पढ़ाई कर रही ख्याति चौधरी को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने सम्मानित किया। कोच खान जफर सुल्तान ने शूटिंग क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सरकार से बेहतर राइफल, किट और रेंज जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है, ताकि देश के युवा शूटर्स और आगे बढ़ सकें।