
Bijnor News: बिजनौर एसपी की कार्रवाई।
Bijnor News Today: बिजनौर की कानून व्यवस्था को मजबूत और सुचारू बनाने के उद्देश्य से एसपी अभिषेक ने जिले में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। इस फेरबदल में मंडावर थाने के कोतवाल माधो सिंह बिष्ट को लाइन हाजिर किया गया है। उनकी जगह अब बिजनौर शहर कोतवाली की आबकारी चौकी के इंचार्ज इंस्पेक्टर मृदुल कुमार को मंडावर का नया कोतवाल नियुक्त किया गया है।
बिजनौर के एसपी अभिषेक ने जिले में पुलिस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में ये बदलाव कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के इरादे से किए हैं। बताया गया है कि पिछले कुछ समय से मंडावर क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर शिकायतें आ रही थीं। इसे देखते हुए एसपी ने यह सख्त कदम उठाया है।
सिर्फ मंडावर थाने में ही नहीं, बल्कि बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र में भी बदलाव किए गए हैं। पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक सतीश कुमार को अब बिजनौर शहर कोतवाली की आबकारी चौकी का नया इंचार्ज बनाया गया है।
Published on:
04 Nov 2024 07:28 am
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
