
Moradabad News: मुरादाबाद में दहेज में पांच लाख न मिलने पर विवाहिता को घर से निकाला।
Moradabad News Today: मुरादाबाद में मायके से पांच लाख रुपये न लाने पर पति और ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता की शिकायत पर कटघर थाना पुलिस ने रामपुर निवासी आठ ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
बता दें कि थाना कटघर क्षेत्र की पीतल नगरी निवासी निशा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी 5 फरवरी 2022 को रामपुर के थाना बिलासपुर के गांव कोठा जहांगीर निवासी लाकेंद्र सिंह उर्फ लक्की से हुई थी। आरोप लगाया कि शादी के बाद से पति और ससुराल वाले दहेज में पांच लाख रुपये की मांग करने लगे थे। इस बीच उसका पति दुबई चला गया तो ससुराल वाले उसका उत्पीड़न करने लगे।
कई बार उसके साथ मारपीट भी की गई। जिसके चलते पीड़िता अपने मायके में आकर रहने लगी। महिला का आरोप है कि बीती 13 जुलाई 2024 को उसके पति लक्की ने अपने भाई प्रमोद को उसके मायके भेजकर उसकी मां से 2 लाख रुपये उधार मंगा लिए, लेकिन बाद में वापस नहीं किए। इसके बावजूद पति व ससुराल वाले उस पर दवाब बनाने लगे कि मायके से 5 लाख रुपये लाकर दे।
पीड़िता का आरोप है कि बीती 22 अगस्त को पति व ससुराल वाले काउसलिंग में आए और एक बार फिर 5 लाख की मांग करते हुए धमकी दिए। जिसके बाद पीड़िता ने एसएसपी से गुहार लगाई। एसएचओ कटघर संजय कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर अरोपी पति लोकेंद्र सिंह, ससुर नन्हे सिंह, सास द्रोपा देवी, जेठ राजीव, जेठानी मधु देवी, प्रमोद यादव, चचेरा देवर अरविंद, ममेरे ससुर रामवीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Published on:
04 Nov 2024 07:16 am
बड़ी खबरें
View Allउत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
