25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजनौर में बाइक स्टंटमैन ने स्टंट करते हुए एक छात्रा को मारी टक्कर, घायल कर मौके से हुआ फरार

Bijnor: बाइक से स्टंट करने के दौरान नौजवानों के घायल होने की बात तो सुनते ही रहते हैं। लेकिन बिजनौर में इसके उलट हुआ। यहां पर एक बाइक स्टंटमैन ने स्टंट के दौरान एक छात्रा को ही घायल कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
bike-stuntman-injured-a-student-while-performing-stunt-in-bijnor_2.jpg

Bike Stunt Man Injured A Student In Bijnor: घटना उस समय की है जब छात्रा स्कूल से घर जा रही थी। इस बीच शहर कोतवाली इलाके के नजीबाबाद रोड पर एक युवक बाइक पर स्टंट करते हुए आया और छात्रा को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना देख आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और घायल छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया।

कॉलेज से घर आते वक्त हुआ हादसा
शहर कोतवाली क्षेत्र के आदोपुर की निवासी छात्रा वर्षा शनिवार को बिजनौर शहर के केपीएस इंटर कॉलेज में पढ़ने के लिए गई थी। दोपहर को स्कूल की छुट्टी के बाद वह अपनी सहेलियों के साथ घर जा रही थी। इसी दौरान एक बाइक स्टंटमैन ने स्टंट करते हुए जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में छात्रा घायल हो गई। जिसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया।

यह भी पढ़ें:अमरोहा में कूड़ा बिखेरने को लेकर पड़ोसियों में हुआ झगड़ा, मारपीट में मां-बेटी घायल, की कार्रवाई की मांग

स्टंट करते वक्त युवक ने वर्षा को मारी टक्कर
छात्रा के परिजनों ने बताया कि उनकी रिश्तेदार वर्षा उनके घर रहकर केपीएस इंटर कॉलेज में पढ़ रही है। वर्षा अन्य लड़कियों के साथ स्कूल की छुट्टी के बाद घर आ रही थी। वर्धमान कॉलेज के पास कुछ युवक स्टंट कर रहे थे। स्टंट करते समय एक युवक ने बाइक से वर्षा को टक्कर मार दी।

हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं इस मामले में पुलिस ने बताया कि सड़क पार करते समय एक छात्रा को एक बाइक ने तेजी से टक्कर मार दी। छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।