17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुसलमानों को हलीम और बिरयानी खिलाकर बीजेपी प्रत्याशी मांग रहे हैं वोट

सत्ता के मद में चूर भाजपा प्रत्याशी खुलेआम उड़ा रहे आचार संहिता का मजाक

2 min read
Google source verification
biryani

बिजनौर. नगर निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी सभासद प्रत्याशी मुस्लिम मतदाताओं को लुभाने के लिए उनके घरों पर हलीम और बिरयानी तक बंटवा रहे हैं। उधर, जब इसकी शिकायत बिजनौर थाना कोतवाली शहर में हुई तो थाने की पुलिस बिजनौर नई बस्ती में मौके पर पहुंचकर रिक्शे पर रखकर बांटी जा रही हलीम और बिरयानी सहित रिक्शा को थाने पकड़कर ले आई। लेकिन, आदर्श आचार संहिता उल्लंघन होने के बावजूद मामला सत्ता पक्ष के बीजेपी नेता से जुड़ा होने के कारण थाना शहर कोतवाली पुलिस प्रत्याशी दीपक अग्रवाल के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर पाई । मीडिया की ओर से हलीम और बिरयानी की वीडियो का मामला सामने आने पर जब सीओ सिटी गजेंदर पाल से फोन पर बात चीत की गई तो उन्होंने शहर कोतवाल से बात करने की बात कहते हुए मामले में अनभिज्ञता जताई।

भजपा की जनसभा में CM योगी की तस्वीर लिए इस तरह दिखी बुर्के में औरतें, जानिए कौन हैं यह महिलाएं

गौरतलब है कि बिजनौर जनपद की 5 तहसीलों पर प्रथम चरण में 22 नवंबर को नगर निकाय के चुनाव होने हैं। उधर चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए तरह-तरह के प्रयास कर रहे हैं। साथ ही आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन भी कर रहे हैं। उसके बावजूद भी ऐसे प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव आयोग भी कार्रवाई करने में बौना साबित हो रहा है। सभासद प्रत्याशी वार्डो के वोटरों से वोट लेने के लिए वार्डों में मिठाइया, गैस सिलेन्डर, कैश और हलीम बिरयानी खिलाने के साथ ही शराब बांटकर भी वोटरों को लुभाकर खुलेआम चुनाव आचार सहिंता का मजाक उड़ा रहे हैं। बिजनौर के वार्ड नंबर 7 से बीजेपी के टिकट पर सभासद पद के दावेदार दीपक अग्रवाल ने रविवार को मुस्लिम मोहल्ला नई बस्ती में रिक्शा पर हलीम बिरयानी रखवाकर घरों में बटवा रहे थे। तभी किसी की शिकायत पर बिजनौर थाने की पुलिस पहुंची ने मौके से रिक्शा और हलीम बिरयानी बर्तनों सहित जब्तकर थाने ले आई।

यूपी में पुलिस भी नहीं सुरक्षित, बजरंग दल के गुंडों ने थाने घुसकर किया ऐसा हाल, देखे तस्वीरें


बड़ी खबरें

View All

बिजनोर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग