30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाइक और कार की जोरदार टक्कर में भाई बहन की मौत, घायल महिला का इलाज जारी

नगीना देहात थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि गाड़ी गड्ढे में पड़ी है, चालक निवासी पंजाब राजैन्द्र कुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
accident.png

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में मंगलवार शाम करीब 4 बजे तेज रफ्तार कार व बाइक बीच बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में बाइक सवार भाई बहन की मौत हो गई। जबकि एक अन्य महिला कार की चपेट में आने से जिन्दगी और मौत से जूझ रही है।

दो की मौत, एक की हालत गंभीर

रायपुर देहात थाना क्षेत्र के ग्राम मेदपुरा सुल्तान निवासी रोहिताश सिंह पुत्र बंटी कुमार अपनी बहन जोनी की दवाई लेने बाइक से स्योहारा गए थे। स्योहारा से दवाई लेकर जब दोनों बंटी कुमार व जोनी बाइक से वापस घर आ रहे थे। उनकी बाइक नगीना बुंदकी मार्ग स्थित ग्राम रावलहेड़ी खजूरी के रेलवे फाटक के पास पहुंची। नजीबाबाद की ओर से तेज रफ्तार आ रही कार ने उनकी बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बंटी व जोनी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हादसे की चपेट में आकर एक महिला छाया भी गंभीर रूप से घायल हो गई।

यह भी पढ़ें : एटीएम बूथ में तकनीकी छेड़छाड़ कर बैंकों को लाखों का चूना लगाने वाले तीन ठग गिरफ्तार


घायल महिला का इलाज जारी
ग्रामीणों ने दुर्घटना देख तुरंत ही एंबुलेंस 108 को सूचना दी। सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायल महिला छाया को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नगीना देहात लाया गया, जहां उसकी हालत चितांजनक बनी हुई है। वहीं उसकी हालत बिगड़ता देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : Income tax Return : 31 दिसंबर तक इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल नहीं करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर

आरोपी चालक गिरफ्तार- एसएचओ

नगीना देहात थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि गाड़ी गड्ढे में पड़ी है, चालक निवासी पंजाब राजैन्द्र कुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है।

Story Loader