23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: दलितों व मुस्लिमों के विरोध के बाद मायावती ने बदला उम्‍मीदवार, अब इनको मिला बसपा से टिकट!

सपा और बसपा के गठबंधन के बाद बसपा ने कई जिलों में लोकसभा प्रभारी घो‍षित कर दिए हैं

2 min read
Google source verification
Bijnor

बड़ी खबर: दलितों व मुस्लिमों के विरोध के बाद मायावती ने बदला उम्‍मीदवार, अब इनको मिला बसपा से टिकट!

बिजनौर। सपा और बसपा के गठबंधन के बाद बसपा ने कई जिलों में लोकसभा प्रभारी घो‍षित कर दिए हैं। पार्टी में लोकसभा प्रभारी घोषित करने का मतलब उसको लाेकसभा चुनाव का टिकट मिलना है। मायावती ने मेरठ और गौतमबुद्ध नगर समेत बिजनौर से अपना प्रत्‍याशी घोषित कर दिया है। बिजनौर में उम्‍मीदवार के समर्थक इसके लिए बसपा सुप्रीमो मायावती का धन्‍यवाद दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें:यूपी: पेंशन बहाली की मांग काे लेकर इस जिले में सरकारी कर्मचारियाें ने लगाए इंकलाब जिंदाबाद के नारे, देंखे वीडियाे

टिकट को लेकर मचा हुआ है घमासान

बिजनौर की लोकसभा सीट बसपा के खाते में जाने से टिकट लेने वालों में घमासान मचा हुआ है। पूर्व सपा विधायक रुचि वीरा के बसपा उम्मीदवार बनाये जाने से जिले के दलित और मुस्लिम खासे नाराज थे। उनके विरोध के चलते मायावती ने रुचि वीरा को लोकसभा के प्रभारी पद से कुछ दिन पहले हटा दिया था। अब बसपा से बिजनौर से इकबाल ठेकेदार को संभावित उम्मीदवार बताया जा रहा है। चांदपुर से दो बार बसपा से विधायक रह चुके इकबाल ठेकेदार को लोकसभा टिकट मिलना तय बताया जा रहा है। इसकी भले ही अभी औपचारिक घोषणा नहीं हुई हो, लेकिन मायावती द्वारा इकबाल ठेकेदार को बिजनौर लोकसभा सीट से टिकट देने की बात समर्थक कह रहे हैं।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: भोजपुरी अभिनेत्री ने इस डायरेक्‍ट पर लगाया रेप का आरोप

रुचि वीरा का हुआ था विरोध

बिजनौर में बसपा में शह और मात का खेल जारी है। कुछ दिन पहले बिजनौर से पूर्व विधायक रुचि वीरा ने सपा छोड़कर बसपा का दामन थाम लिया था। उन्‍हें बसपा से बिजनौर लोकसभा सीट का प्रभारी बनाया गया था। इसके बाद लंबे समय से तैयारी कर रहे चांदपुर के पूर्व बसपा विधायक के समर्थकों को पार्टी हाईकमान की बात से नाराजगी हुई। जिले भर में मुस्लिम और दलितों ने रुचिवीरा का विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया था। इससे हाईकमान ने रुचि वीरा को लोकसभा प्रभारी के पद से हटा दिया गया था। अब पार्टी समर्थकों द्वारा इकबाल ठेकेदार को लोकसभा उम्मीदवार बनाए जाने की बात कही जा रही है। इकबाल ठेकेदार के समर्थकों ने संभावित बसपा उम्मीदवार को उनके घर पहुंचकर बधाई दी और मायावती का आभार जताया।

यहां से भी घोषित हो चुके हैं उम्‍मीदवार

आपको बता दें क‍ि बिजनौर के अलावा अपने जन्‍मदिन पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने मेरठ से अपने पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी पर विश्वास जताया है। जबक‍ि मायावती ने अपने गृह जनपद गौतमबुद्ध नगर से व्‍यापारी संजय भाटी को मैदान में उतारा है।